Dec 17, 2023

गुड़ खाते हैं तो 3 आसान तरीके से करें प्योरिटी टेस्ट, चुटकियों में होगी असली-नकली की पहचान

Srishti

सर्दियों में गुड़

सर्दियों में गुड़ खाना हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे हमारे पेट से जुड़ी कई सारी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं।

Credit: canva

असली गुड़

लेकिन क्या आप जो गुड़ खा रहे हैं वो असली है? दरअसल, सर्दियों के मौसम की इसकी भारी डिमांड की वजह से मार्केट में कई लोग नकली गुड़ बेचते हैं।

Credit: canva

कैसे करें पहचान

तो आज हम आपको बताते हैं कि किन आसान तरीको से आप असली और नकली गुड़ की सही पहचान कर सकते हैं।

Credit: canva

पानी में डालें

असली गुड़ को जैसे ही आप पानी में डालेंगे तो घुलने जाता है। अगर उसमें किसी तरह की मिलावट है तो पानी में डालने के बाद गुड़ नीचे बैठने लग जाएगा।

Credit: canva

रंग से पहचाने

गुड़ खरीदते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि गुड़ का कलर भूरे रंग का होना चाहिए।

Credit: canva

सावधान रहें

बता दें कि अगर बाजार में कोई आपको सफेद, हल्का पीला या फिर लाल रंग का गुड़ बेच रहा है तो वो नकली हो सकता है।

Credit: canva

स्वाद में मीठा

असली गुड़ को आप उसके स्वाद से भी पहचान सकते हैं। शुद्ध गुड़ का स्वाद सॉल्टी या फिर बिटर नहीं होता है।

Credit: canva

ऐल्कोहॉल डालें

ऐल्कोहॉल से भी आप इसकी पहचान कर सकते हैं। गुड़ पर कुछ बुंद ऐल्कोहॉल की डालने पर अगर इसका रंग गुलाबी हो जाता है तो ये नकली है।

Credit: canva

शुगर क्रिस्टल

ध्यान रहे कि असली गुड़ में कोई भी शुगर क्रिस्टल नहीं होते हैं। नकली गुड़ को मीठा करने के लिए इसमें चीनी मिलाई जाती है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: आपको अमीर बनने से रोक रहीं हैं ये 5 गंदी आदतें, युवा करते हैं सबसे ज्यादा गलती

Find out More