Dec 16, 2023

आपको अमीर बनने से रोक रहीं हैं ये 5 गंदी आदतें, युवा करते हैं सबसे ज्यादा गलती

Srishti

अमीर बनने की इच्छा

दुनिया में ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे जिन्हें अमीर नहीं बनने की इच्छा नहीं होगी। अधिकांश लोग चाहते हैं कि उनके पास खूब सारा पैसा हो।

Credit: canva

युवा करते हैं गलतियां

लेकिन, जब पैसा बनाने के लिए अनुशासन की बात आए तो सबसे बड़ी गलतियां भी युवा ही करते हैं। खासकर, वह लोग जो पहली बार कमाना शुरू कर रहे हैं।

Credit: canva

​फर्स्ट टाइम अर्नर्स​

हालांकि, यह बातें केवल फर्स्ट टाइम अर्नर्स के लिए हैं। ज्यादातर युवा इन गलतियों को बार-बार दोहराते हैं और फिर एक समय आता है जब उनकी सारी उम्मीद टूट जाती है।

Credit: canva

आइये जानते हैं

आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियां बताने जा रहे हैं जो युवा वर्ग को अमीर बनने से रोक रही हैं।

Credit: canva

क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड का यूज करने में कुछ खराबी नहीं है। दिक्कत तब होती है जब इसे गैर-जरूरी काम के लिए इस्तेमाल किया जाए

Credit: canva

अनर्गल खर्च

जितना आपके पास है उतने में बेहतर करने के बारे में सोचने की बजाय लोग दूसरों की देखा-देखी में अनर्गल खर्च शुरू कर देते हैं। युवा यह गलती सबसे ज्यादा करते हैं।

Credit: canva

इकोनॉमिक फ्रीडम

जब आप कमाना शुरू करते हैं तो सबसे पहले आराम भोगने के बारे में सोचते हैं। इसमें कुछ गलत नहीं है, लेकिन आपको इकोनॉमिक फ्रीडम के बारे में सोचकर ही कोई फैसला करना चाहिए।

Credit: canva

इंवेस्टमेंट जरूरी

पैसे को बढ़ाने के लिए सिर्फ सेविंग्स ही नहीं इन्वेस्टमेंट भी जरूरी है। म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट, गोल्ड और अन्य तरह के बेहतर निवेश विकल्प तलाशें।

Credit: canva

​प्रीटेंड स्पेंडिंग​

प्रीटेंड स्पेंडिंग यानी अक्सर लोग सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से प्रभावित होकर खरीदारी करते हैं। वो लोगों को दिखाना चाहते हैं कि वो भी महंगे सामान खरीद सकते हैं। जबकि सच्चाई कुछ और होती है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: ​क्रिसमस डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये कैफे, बना लें गर्लफ्रेंड संग घूमने का प्लान​

Find out More