Sep 10, 2024

देखते ही पहचान जाएंगे कीड़े वाला बैंगन, बेहद आसान है तरीका, कभी नहीं कटेगी जेब

Ritu raj

बैंगन की सब्जी तो हम सभी ने खाई होगी। ये खाने में स्वादिष्ट होता है।

Credit: iStock

Ratan Tata Motivational Quotes

सेहत के लिए फायदेमंद

खाने में स्वादिष्ट होने के साथ साथ सेहत के लिए भी ये बेहद फायदेमंद होता है।

Credit: iStock

पोषक तत्व

बैंगन में विटामिंस, मिनरल्स, फाइबर, कॉपर, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं।

Credit: iStock

होते हैं मोटे-मोटे कीड़े

लेकिन इस सब्जी के साथ एक समस्या होती है वो है इसके अंदर कई बार मोटे-मोटे कीड़े निकल जाते हैं। ऐसे में सारे पैसे भी बर्बाद हो जाते हैं।

Credit: iStock

ऐसे पता करें कीड़े हैं या नहीं

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि बैंगन खराब है या नहीं।

Credit: iStock

कोई छेद या निशान ना हो

बैंगन खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसमें कोई छेद या निशान ना हो। अगर बैंगन चिकनी और बिना छेद या दाग वाली होती है तो कीडे़ निकलने की संभावना कम होती है।

Credit: iStock

दबाकर चेक करें

बैंगन खरीदते समय उसे दबाकर चेक करें। अगर बैंगन दबाने पर थोड़ा अंदर जा रहा है तो समझ लें कि उसमें बीज कम हैं। साथ ही इनमें कीड़े होने की संभावना भी कम होती है।

Credit: iStock

बैंगन की स्किन देखें

बैंगन खरीदते वक्त उसकी स्किन देखें। अगर बैंगन पर रिंकल्‍स हैं या ऊपर से सिकुड़ा और बेजान सा लग रहा है तो समझ लें इसमें कीड़े होंगे। हमेशा गहरे रंग का और स्मूद बैंगन ही खरीदें।

Credit: iStock

डंठल देखें

बैंगन खरीदते समय उसकी डंठल जरूर देखें। अगर डंठल हरी है तो समझ लें कि बैंगन ताजा है। वहीं अगर डंठल सूख गई है तो इसमें कीड़े होने की संभावना ज्यादा हो सकती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पुराने हुए क्लच-पर्स अब ट्रेंड में है ऐसी डिजाइन के Potli Bags, देखें सुपरहिट कलेक्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें