चीटिंग करने वाले पार्टनर की ये होती है निशानी, अक्सर बोलते हैं ये झूठ

Ritu raj

Jul 24, 2024

रिश्ते में विश्वास जरूरी

किसी भी रिश्ते में विश्वास होना बेहद जरूरी है। बिना विश्वास के रिलेशन चला पाना बेहद मुश्किल होता है।

Credit: iStock

APJ Abdul Kalam Quotes

धोखा दे रहा हो पार्टनर

लेकिन क्‍या हो अगर आपका पार्टनर आपके साथ धोखा दे रहा हो! या आपका पार्टनर धोखे में रखकर आपका विश्‍वास जीत रहा हो।

Credit: iStock

तीसरे की एंट्री

दरअसल इन दिनों देखने को मिल रहा है कि किसी तीसरे की एंट्री की वजह से पार्टनर के हाव-भाव में बदलाव आ जाता है।

Credit: iStock

चीटिंग करने वाले पार्टनर

ऐसे में हम यहां बताने जा रहे हैं कि चीटिंग करने वाले लोग अक्‍सर अपने पार्टनर से कौन सी बातें बोलते हैं।

Credit: iStock

तुम्‍हें मुझ पर भरोसा नहीं

झूठ बोलने वाले लोग अक्सर अपनी गलती को छिपाने के लिए पार्टनर पर विश्‍वास न करने का आरोप लगा देते हैं।

Credit: iStock

तुमने मुझे समझा ही नहीं

अपनी गलतियों को छुपाने के लिए पार्टनर हमदर्दी हासिल करने की कोशिश करते हैं और इस तरह की बातें करते हैं।

Credit: iStock

इंसिक्योर क्‍यों हो तुम

कई बार पार्टनर गलतियां करने के बावजूद अपनी गलती नहीं मानते और पार्टनर पर ब्लेम करते हुए गलती मेरे कारण नहीं, बल्कि तुम्हारी सोच के कारण हो रही है जैसी बातें कहते हैं।

Credit: iStock

मैं तो बताने ही वाला था

अगर आप पार्टनर द्वारा छिपाई गई बातों को जान जाते हैं तो पार्टनर अक्सर ये कहते हैं कि मैं तो बताने ही वाला था।

Credit: iStock

जानता था वे मुझे पसंद नहीं करते

पार्टनर को धोखे में रखने के लिए सोर्स को ब्‍लेम करने लगते हैं। यह खुद के बचाव का एक तरीका है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पुरानी हुई मोर-मंडला मेहंदी, अब ट्रेंड में है Gujarati Mehndi Designs, सावन में करें ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें