Oct 21, 2024

कोहनी और घुटने का कालापन दूर करेंगे रवीना टंडन के ये देसी नुस्खे, चमक उठेगी त्वचा

Ritu raj

जब भी बात स्किन केयर की होती है तो ज्यादातर लोग चेहरे की ही देखभाल करते हैं।

Credit: Instagram/istock

Hair Care Tips

हाथ-पैर की देखभाल

लेकिन स्किन केयर का मतलब सिर्फ चेहरे की देखभाल करना नहीं होता है बल्कि हाथ-पैर की देखभाल करना भी होता है।

Credit: Instagram/istock

कोहनी और घुटने की देखभाल

कई लोग कोहनी और घुटने पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से ये काले पड़ जाते हैं।

Credit: Instagram/istock

शर्मिंदगी का कारण

कोहनी और घुटने का कालापन कई बार शर्मिंदगी का भी कारण बन जाता है।

Credit: Instagram/istock

रवीना टंडन ने बताया नुस्खा

ऐसे में रवीना टंडन ने कोहनी और घुटने का कालापन दूर करने के नुस्खे के बारे में बताया है।

Credit: Instagram/istock

संतरा

संतरा विटामिन सी का बेहतरीन सोर्स माना जाता है। ये कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करने में सहायक है।

Credit: Instagram/istock

यूज करने का तरीका

इसके लिए संतरे को दो भाग में काट लें और फिर इससे कोहनी-घुटनों की मसाज करें।

Credit: Instagram/istock

फायदे

संतरे में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन सी पिग्मेंटेशन कम करने में मददगार है।

Credit: Instagram/istock

शहद

शहद का इस्तेमाल कर भी घुटने और कोहनी के कालेपन को दूर किया जा सकता है। इससे ड्राईनेस की समस्या भी दूर होती है।

Credit: Instagram/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का सबसे महंगा दूध, शरीर को बना देता है लोहा, चीते सी ताकत के लिए पीते हैं लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें