​तीज की शॉपिंग के लिए नोएडा-गाजियाबाद के बेस्ट मार्केट, 1000 रुपये में करें बढ़िया खरीददारी

Jul 16, 2023

अवनि बागरोला

तीज की तैयारी

सावन की तीज आने वाली है, और तीज की तैयारी के लिए दिल्ली के आस पास के ये शॉपिंग मार्केट्स एकदम गजब हैं। देखें कम खर्च में कपड़े से लेकर फुटवियर शॉपिंग के लिए बाजार।

Credit: Pexels

अट्टा मार्केट

तीज के लिए साड़ी की शॉपिंग करनी है, तो नौएडा का अट्टा मार्केट बहुत ही बेहतरीन जगह है। यहां आपको सिल्क से लेकर सीक्वेंस तक की साड़ी कम दाम में मिल जाएगी।

Credit: Pexels

Remedies for glowing skin in monsoon

तुराब नगर मार्केट

तीज के लिए सस्ती में खरीदारी करनी है, तो गाजियाबाद का तुराब नगर मार्केट भी बढ़िया जगह है। यहां आपको कपड़ों के साथ पोटली, गिफ्ट्स आदि भी मिल जाएंगे।

Credit: Pexels

हनुमान मंदिर के पास वाला मार्केट

सावन की तीज मैं सुहागिन चूड़ी की शॉपिंग करने के लिए दिल्ली के हनुमान मंदिर के पास वाली मशहूर बैंगल मार्केट में जा सकती हैं।

Credit: Pexels

घंटाघर बजरिया

साड़ी, लहंगे या सूट के साथ तीज पर पहनने के लिए लेटेस्ट सस्ती जुती, चप्पल, हील्स की शॉपिंग के लिए गाजियाबाद का घंटाघर बजरिया मार्केट भी कमाल का है।

Credit: Pexels

घंटाघर

गाजियाबाद के घंटाघर मार्केट में आपको तीज की थाल, दीया, लोटा जैसे बर्तन मिल जाएंगे।

Credit: Pexels

इंदिरा मार्केट

साड़ी संग गोटा पत्ती, मोती, लटकन आदि की लेस-डोरी लगवानी है। तो नौएडा का इंदिरा मार्केट और अट्टा मार्केट दोनों ही सबसे बेस्ट जगहें हैं। दिल्ली के चांदनी चौक में भी आपको अच्छी वैराइटी मिल जाएगी।

Credit: Pexels

जगत फार्म मार्केट

जगत फार्म मार्केट ग्रेटर नौएडा का सबसे पुराना मार्केट है, यहां आपको तीज के लिए सारी देसी चीज़े आसानी से मिल जाएगी। ऐसी ही चीज़े सरोजिनी नगर मार्केट में भी मिल सकती है।

Credit: Pexels

चांदनी चौक

लहंगे के लिए दिल्ली के चांदनी चौक से बेहतर जगह मिलना मुश्किल है, हालांकि गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट में कुछ लहंगे मिल सकते हैं।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तो ये है IAS टीना डाबी की दमकती त्वचा का राज, इस चीज से करती हैं दिन की शुरुआत

ऐसी और स्टोरीज देखें