Mar 4, 2024
अवनि बागरोलाइश्कबाज में अनिका का रोल निभाने वाली सुरभि चंदना ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी कर ली है।
Credit: Instagram
दुल्हन बन बेशक ही सुरभि किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। शादी के लिए उन्होने बोरिंग रेड या गोल्डन नहीं बल्कि ब्लू और पिंक लहंगा पहना था।
Credit: Instagram
सुरभि के ड्रीमी वेडिंग लहंगे का लुक मर्मेड की ड्रेस जैसा लग रहा था। उन्होने लहंगा ब्लाउज संग पिंक कलर की लंबी ओढनी या वेल कैरी की थी।
Credit: Instagram
सुरभि ने कट स्लीव्स नहीं बल्कि लंबी स्लीव्स वाला ब्लाउज स्टाइल किया था। जिसपर थ्रेड, स्टोन और सीक्वेंस से फूल, पत्ती और बूटियां बनी हुई थी।
Credit: Instagram
कलियों वाले सुरभि के घेरदार पेस्टल शेड लहंगे पर भी खूब सुंदर एम्ब्रॉयडरी वर्क था।
Credit: Instagram
पेस्टल ब्लू और पिंक लहंगे के साथ सुरभि ने बड़े सा टर्कॉइज जड़ा हुआ चोकर, मांगटीका और हैवी चांदबालियां स्टाइल की थी।
Credit: Instagram
सुरभि के ब्लाउज का नेकलाइन बहुत ही सुंदर था, उन्होने मर्मेड कट स्वीटहार्ट पैटर्न का नेकलाइन रखा था। सीपी जैसे लुक वाले ब्लाउज पर मोतियों का वर्क भी था।
Credit: Instagram
सुरभि ने शादी में पति करण संग ट्विनिंग की थी।
Credit: Instagram
पेस्टल ब्राइड बनीं सुरभि पर लंहगे का रंग खूब जच रहा था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स