Jun 22, 2023
अवनि बागरोलागर्मियों की शादी में हेमा मालिनी की ये मल्टीकलर वाली साड़ी खूब जचेगी। इस साड़ी के साथ डार्क शेड का ब्लाउज भी अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
हेमा मालिनी की ये नीले नेट की साड़ी का स्टाइल भी गजब है। फ्लोरल पैटर्न की इस साड़ी के साथ सीक्वेंस का ब्लाउज बेहतरीन लुक देगा।
Credit: Instagram
हरे और गोल्डन रंग की ये बनारसी साड़ी बहुत ही रॉयल लुक दे रही है। एलिगेंट साड़ी के साथ गोल्डन ज़री का डिजाइनर ब्लाउज भी जमेगा।
Credit: Instagram
चेक पैटर्न की ये रानी पिंक रंग की साड़ी का स्टाइल भी शादियों में कातिल लुक के लिए अच्छा रहेगा।
Credit: Instagram
वाइब्रेंट येलो रंग की ये छापा पैटर्न साड़ी में हेमा मालिनी एकदम कमाल लग रही हैं। टैसल वाली ये साड़ी कट स्लीव्स के ब्लाउज के साथ भी अच्छी लगेगी।
Credit: Instagram
गहरे लाल रंग की ये वेलवेट साड़ी हेमा जी पर बहुत खिल रही है। ग्रीन बॉर्डर की साड़ी के साथ कंट्रास्ट वाला ब्लाउज भी स्टाइल किया जा सकता है।
Credit: Instagram
वाइन शेड़ की इस साड़ी में हेमा मालिनी गजब ढा रही हैं। फ्लोरल और सीक्वेंस की साड़ी के साथ आप भी बोट नेक वाला ये स्टाइलिश ब्लाउज पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
महारानी लुक वाली ये साड़ी शादियों के लिए बेस्ट है, हेमा जी जैसे आप भी इसे हैवी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
साटन पैटर्न की ये रफल स्टाइल साड़ी यंग गर्ल्स पर भी खूब अच्छी लगेगी। इस साड़ी को किसी भी कंट्रास्ट वाले ब्लाउज संग ड्रेप किया जा सकता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स