गोद भराई में सुगंधा ने पहनी थी खास साड़ी, बेबी शावर में पहन जीत लें मुन्ने के पापा का दिल
अवनि बागरोला
सुगंधा का बेबी शावर
कॉमेडियन-सिंगर सुगंधा मिश्रा और पति संकेत के घर जल्द ही नन्ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। जिसके लिए कपल ने बहुत ही प्यारे अंदाज में गोद भराई का प्रोग्राम रखा था।
Credit: Instagram
खास था थीम
संकेत-सुगंधा के बेबी शावर की थीम महाराष्ट्रियन स्टाइल की थी। रेड, ग्रीन और वाइट थीम की गोद भराई बहुत ही हैपनिंग लग रही थी।
Credit: Instagram
साड़ी थी गजब
सुगंधा ने गोद भराई के लिए बहुत ही खास अंदाज वाली बनारसी सिल्क की रेड, मेहंदी ग्रीन रंग के बेस पर गोल्डन एलिगेंट जरी वाली साड़ी पहनी थी।
Credit: Instagram
ड्रेपिंग स्टाइल
बनारसी सिल्क की साड़ी को सुगंधा ने प्लीट्स के साथ सिंपल और बहुत ही ज्यादा सुंदर अंदाज में ड्रेप किया था। साड़ी संग सुगंधा का मैचिंग साधारण सा यू नेक का ब्लाउज भी अच्छा लग रहा था।
Credit: Instagram
ज्वेलरी थी प्यारी
साड़ी संग सुगंधा ने सोना का मंगलसूत्र-नथ और लाल रंग की फ्लोरल ज्वेलरी प्यारा सा हाथफूल पहना था। वहीं सुगंधा ने महाराष्ट्रिय स्टाइल की कांच और सोने की चूड़ियां भी खनकाई थीं।
Credit: Instagram
हेयरस्टाइल करें ट्राई
गोद भराई में स्टाइलिश लुक के लिए आप भी सुगंधा जैसी वेवी हेयरस्टाइल संग गुलाब का फूल लगाकर रुप रंग संवार सकती हैं।
Credit: Instagram
गोल्डन साड़ी
वहीं अगर गोद भराई के लिए क्लासी लुक चाहिए, तो पंखुरी अवस्थी की ये गोल्डन साड़ी और ज्वेलरी का स्टाइल भी अच्छा रहेगा।
Credit: Instagram
बैंगनी साड़ी
कांजीवरम बनारसी स्टाइल की ईशिता दत्ता की ये बैंगनी साड़ी भी कुछ कम नहीं है। आप इसे गोल्डन ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
पीली साड़ी
पीली सीधे पल्ले की साड़ी संग गुलाबी रंग का ब्लाउज और ट्रेडिशनल ज्वेलरी वाला तन्वी का गोद भराई लुक भी खूब जम रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय पर रखें बिटिया का नाम, सुपर गुणवान होगी बेबी