Oct 30, 2023
आसमानी नीले रंग के गोटा पत्ती लहंगे में ऐश्वर्या शर्मा खूब लग रही हैं। करवा चौथ पर आप भी ऐसे लहंगे के साथ लाल-हरी कंट्रास्ट की ज्वेलरी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
आयवरी शेड की ये एम्ब्रॉयडरी पैटर्न की साड़ी को ऐश्वर्या ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है।
लाल रंग की ये बनारसी कुर्ती और स्ट्रेट पेन्ट्स में ईशा गजब ढा रही हैं।
साटन का स्टाइलिश फ्रिल वाला लहंगा और वन शोल्डर पर्ल वाली चोली में ईशा किसी ड्रीमी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं।
अंकिता लोखंडे की ये बेबी पिंक शेड की सीक्वेंस साड़ी अपने आप में कमाल लुक दे रही है। वेलवेट के हॉल्टर नेक ब्लाउज पर भी ये साड़ी खूब सजेगी।
गुलाबी रंग का ये एलिगेंट गोटा पत्ती वर्क, मिरर वर्क का अनारकली सूट यंग गर्ल्स पर खूब खिलेगा।
नारंगी रंग का ये फ्रिल वाला पर्ल और डायमंड वर्क का लहंगा मन्नारा पर काफी अच्छा लग रहा है। हॉल्टर नेक वाली चोली भी अच्छा लुक दे रही है।
वेलवेट और राजसी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी को मन्नारा में सीधा पल्ला स्टाइल की साड़ी पहनी है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स