सोने के तार से बनती है श्रीलंका की ये खास साड़ी, ड्रेपिंग स्टाइल देख भूल जाएंगे देसी तरीके

Feb 12, 2024

अवनि बागरोला

अनोखी साड़ी

अलग तरह की ड्रेपिंग स्टाइल और वर्क वाली ये साड़ी श्रीलंका की सबसे प्रचलित साड़ी है।

Credit: Pinterest

कौन सी साड़ी

श्रीलंका की इस खास साड़ी को Kandyan साड़ी कहते हैं। जो खास सिंहली महिलाएं पहनती हैं और ओसरिया कहती हैं।

Credit: Pinterest

बेहद खूबसूरत

कैंडियन साड़ी की क्वालिटी से लेकर डिजाइन और फ्रिल वर्क हर चीज बेहद खूबसूरत होता है।

Credit: Pinterest

ड्रेपिंग स्टाइल

साड़ी की प्लीट्स को लेफ्ट शोल्डर पर टक इन करके स्टाइल किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस साड़ी को पहनने की स्टाइल बंगाली पैटर्न से ली गई है।​

Credit: Pinterest

पल्लू ड्रेप

कैंडियन साड़ी का पल्ला खास आगे से मिड पार्ट पर टक किया जाता है, जो झालर वाला प्यारा लुक देता है।

Credit: Pinterest

ब्लाउज डिजाइन

इस साड़ी संग श्रीलंकन महिलाएं गजब के डिजाइनर ब्लाउज पहनती हैं। जिसमें फूली स्लीव्स, सोने-चांदी से सजी कढ़ाई, फीता और सीक्वेंस लगे होते हैं।

Credit: Pinterest

कम्फर्टेबल

यह ब्लाउज छोटा और टाइट फीटिंग होने के बजाए थोड़ा लंबा होता है, जो हिप्स को अच्छे से कवर करता है।

Credit: Pinterest

मॉडर्न ब्लाउज

हालांकि इस ट्रेडिशनल साड़ी संग मॉडर्न लुक वाली टॉप, ब्रालेट जैसे ब्लाउज भी खूब जचते हैं।

Credit: Pinterest

इतनी है कीमत

भारी वर्क वाली एलिगेंट कैंडियन साड़ी की कीमत 2500 से शुरु होती है।

Credit: Pinterest

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन चीजों को मिलाकर घर पर बनाएं दही का फेस मास्क, स्किन दिखेगी ग्लोइंग

ऐसी और स्टोरीज देखें