गले में चांद चिपकाए घूम रही हैं सोनम कपूर, लाल-पीले छोड़ इस रंग के सूट में गिराई बिजली

Srishti

Oct 21, 2024

सोनम का करवा चौथ लुक

सोनम कपूर इस साल के करवा चौथ में काफी क्लासी और स्टाइलिश लुक में नजर आईं। एक्ट्रेस ने भले ही व्रत नहीं किया था, लेकिन श्रृंगार करने में वो पीछे नहीं रहीं।

Credit: instagram

रानी सा अनारकली सूट

सोनम कपूर का मिंट ग्रीन करवा चौथ स्पेशल 'रानी सा अनारकली सूट' सेट नामी डिजाइनर पुनीत बलाना के लेटेस्ट कलेक्शन जोहरी बाजार से लिया गया था।

Credit: instagram

सूट का फैब्रिक

सोनम ने सूट को अलग-अलग तरह के सिल्क से बनाया गया है। कुर्ता और पजामा चंदेरी से बना था, जैकेट के लिए टिशू सिल्क का इस्तेमाल हुआ था और दुपट्टा ऑर्गैंजा सिल्क का रखा गया था।

Credit: instagram

सूट की कीमत

बता दें कि सोनम कपूर का ये रॉयल सूट ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार 8500 रुपये का है।

Credit: instagram

गर्दन पर चांद

इतना ही नहीं, सोनम कपूर के लुक में कई ऐसे एलिमेंट्स थे, जो उसे यूनीक बना रहे थे। जैसे उनकी गर्दन पर अलग-अगल फेज के मून बने थे।

Credit: instagram

आठ चांद

सोनम की गर्दन पर आगे ही आठ चांद देखे जा सकते हैं, जो सूट की प्लंजिंग नेकलाइन के कारण और हाइलाइट हुए।

Credit: instagram

हाथ की मेहंदी

सोनम ने तो बिंदी भी मून शेप की लगाई है। वहीं, बात उनकी मेहंदी की करें तो एक्ट्रेस ने अपने हाथ की मेहंदी पर बेटे और पति का नाम लिखवाया है।

Credit: instagram

झूमके और कंगन

सिर्फ नेक पिस वाले चांद ही नहीं, सोनम कपूर की जूलरी जैसे झूमके और कंगन भी काफी स्पेशल हैं।

Credit: instagram

हेवी डैंगलर्स

सोनम ने अपने कान में हेवी डैंगलर्स पहने तो हाथो में जेमस्टोन जड़ी रिंग्स कैरी की। वहीं, सोनम की कलाई पर जो कंगन हैं, उनपर हुबहू उनके सूट जैसा वर्क किया हुआ है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हर हाल में सोने से पहले जरूर करें ये एक काम, जया किशोरी ने बताया सफलता का रामबाण तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें