Oct 21, 2024

हर हाल में सोने से पहले जरूर करें ये एक काम, जया किशोरी ने बताया सफलता का रामबाण तरीका

Suneet Singh

जया किशोरी

जया किशोरी एक चर्चित स्पिरिचुअल और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।

Credit: facebook

जया किशोरी के मोटिवेशनल कोट्स

जया किशोरी आए दिन अपनी बातों से लोगों को प्रेरित करने का काम भी करती रहती हैं।

Credit: facebook

रात में सोने से पहले

जया किशोरी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि रात में सोने से पहले हमें क्या करना चाहिए।

Credit: facebook

चेहरे पर मुस्कान

जया किशोरी कहती हैं कि रात में सोने से पहले कोई ऐसी चीज देखें या पढ़ें, जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाए।

Credit: facebook

हंसते हुए सोएं

ऐसी चीज करके सोएं जिसमें आपको खुशी मिलती है। जब आप खुशी और हंसी के साथ सोते हैं तो आपकी अगली सुबह भी खुशगवार होती है।

Credit: facebook

अगले दिन की ऊर्जा

जया किशोरी कहती हैं कि जब आप अगले दिन खुश मिजाजी के साथ उठेंगे तो आप सारा काम अपनी पूरी ऊर्जा के साथ करेंगे।

Credit: facebook

सफलता की पहली सीढ़ी है ऊर्जा

ऊर्जा का संपूर्ण इस्तेमाल ही आपकी सफलता की पहली सीढ़ी है। यह आपके जीवन में हर मोड़ पर भीड़ से अलग बनाएगा।

Credit: facebook

सफलता के लिए जरूरी

जया किशोरी कहती हैं कि इसी लिए सफलता के लिए जरूरी है कि आप रात में सोने से पहले ऐसी चीज के साथ समय जरूर बिताएं जो आपको खुशी दे।

Credit: facebook

सोने से पहले क्या करती हैं जया किशोरी

जया किशोरी कहती हैं वह रोज सोने से पहले कोई कॉमेडी वीडियो जरूर देखती हैं। क्योंकि ये उनको काफी हंसाते हैं, जो कि अरली सुबह वाली ऊर्जा के लिए काफी जरूरी है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: विराट कोहली के बंगले से भी महंगा है ये कैलेंडर, खरीदने के लिए देने पड़ेंगे इतने करोड़

Find out More