अतरंगी कपड़ों में उर्फी जावेद को कांटे की टक्कर देती हैं Sonam Kapoor, देखें Pics

Jun 9, 2023

अवनि बागरोला

शॉल ड्रेस

सफेद रंग की इस शॉल को सोनम ने ड्रेस जैसे ड्रेप किया है, बेहद बोल्ड लुक फ्लॉन्ट करती सोनम इस अतरंगी लुक में गजब लग रही हैं।

Credit: Instagram

फ्रॉक साड़ी

सिंपल फ्लोरल साड़ी को सोनम ने फ्रॉक जैसे एंकल लेंथ स्टाइल में ड्रेप किया है। ड्रेपिंग स्टाइल और जूतो का कॉम्बिनेशन काफी अजीब लग रहा है।

Credit: Instagram

दुपट्टे वाली ड्रेस

चार-पांच हवा में लहरा रहे दुपट्टों वाली ये धोती/लुंगी स्टाइल की आउटफिट भी खूब अजीब लग रही है।

Credit: Instagram

प्लास्टिक बैग की ड्रेस

पीले रंग की प्लास्टिक की पन्नी बैग से बनी ये ड्रेस उर्फी जावेद की ड्रेस जैसा लुक दे रही है।

Credit: Instagram

सोनम कपूर के 173 करोड के घर की पिक्स

फिगर वाली ड्रेस

साटन के पर्दे जैसे लॉन्ग गाउन ड्रेस पर बना फीमेल फिगर देखने में काफी अटपटा सा लग रहा है। ये ड्रेस कहीं न कहीं पार्लर में पहनाए गए कपड़े जैसी भी लग रही है।

Credit: Instagram

चॉकलेट रैपर ड्रेस

गोल्डन मेटल या चॉकलेट के रैपर जैसी लगने वाली ये ड्रेस भी अतरंगी ढंग से काफी फैशनेबल लुक दे रही है।

Credit: Instagram

आधी सिली हुई ड्रेस

सोनम की ये पीले साटन की ड्रेस ऐसी लग रही है, जैसे सिलते सिलते बीच में ही पहन लिया हो। वन साइड बैलून स्लीव्स वाला लुक भी बहुत अजीबो गरीब लग रहा है।

Credit: Instagram

कुर्ता ब्लैजर ड्रेस

सफेद रंग के प्लाजो ेक साथ सोनम ने बैगी लुक वाली अनारकली कुर्ती पहनी है, बहुत डीप वी नेक कट वाली कुर्ती को और अजीब बना रहा है सफेद रंग का कोट

Credit: Instagram

पीच लुक

पीच रंग के ब्लैजर और सिलवटों वाली मैचिंग पैन्ट दिखने में बहुत अतरंगी लग रही है। उसी के साथ लटका हुआ बेल्ट और अजीब लग रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है भारत की सबसे सस्ती ड्राई फ्रूट्स मार्केट, आलू प्याज के भाव बिकते हैं काजू-बादाम

ऐसी और स्टोरीज देखें