Jun 9, 2023
ये है भारत की सबसे सस्ती ड्राई फ्रूट्स मार्केट, आलू प्याज के भाव बिकते हैं काजू-बादाम
Aditya Singh
ड्राई फ्रूट्स का नाम लेते ही आपके मन में काजू, बादाम, अखरोट की तस्वीर छप गई होगी।
Credit: istock
यह दुनियाभर के सबसे लोकप्रिय सूखे मेवे में से एक है।
Credit: istock
यह खाने में जितना स्वादिष्ट होता है सेहत के लिए भी उतना ही फायदेमंद होता है।
Credit: istock
पॉलीफेनोल्स और कैरोटेनॉयड्स नाम एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह पोषक तत्वों का खजाना होता है।
Credit: istock
बाजार में काजू बादाम की कीमत 800, 1000 रुपये प्रति किलो से कम नहीं होता।
Credit: istock
लेकिन यहां हम एक आपको ऐसे शहर के बारे में बताएंगे, जहां सबसे सस्ता ड्राई फ्रूट्स बिकता है।
Credit: istock
जी हां यहां काजू की कीमत महज से 40 से 50 रुपये है।
Credit: istock
बता दें झारखंड के जामताड़ा शहर में आलू प्याज से भी सस्ता काजू बादाम बिकता है।
Credit: istock
यहां काजू बादाम की हजारों टन पैदावार होती है व ड्राई फ्रूट्स के बड़ बड़े बागान हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: लंबे, घने, काले और मजबूत बालों के लिए रोज इस्तेमाल करें ये 8 तेल
ऐसी और स्टोरीज देखें