​सोनम कपूर ने पहनी इतनी महंगी साड़ी, ब्लाउज डिजाइन देख आएगी पापा अनिल की इस हीरोइन की याद

Feb 7, 2024

अवनि बागरोला

सोनम की साड़ी

लाल गुजराती स्टाइल की ट्रेडिशनल साड़ी में बेशक ही सोनम कपूर बहुत कमाल लग रही हैं।

Credit: Instagram

मां की साड़ी

देसी रॉयल लुक वाली साड़ी सोनम की मां सुनीता की है, जो करीब 35 साल पुरानी है।

Credit: Instagram

खास साड़ी

सोनम की ये साड़ी खास साड़ी गुजरात की ट्रेडिशन घरचोला साड़ी है। जिसकी कीमत 20 हजार से लेकर 3.5 लाख तक या उससे ज्यादा की भी होती है।

Credit: Instagram

ड्रेपिंग स्टाइल

सोनम ने साड़ी को लंबी प्लीट्स के साथ सीधा पल्ला ड्रेपिंग स्टाइल में पहना है।

Credit: Instagram

खास ब्लाउज

रॉयल साड़ी के साथ सोनम ने बहुत ही प्यारा शोल्डर पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना था।

Credit: Instagram

जरी वर्क

जरी वर्क और सिल्क का ये ब्लाउज बेशक काफी रॉयल लग रहा है।

Credit: Instagram

ज्वेलरी डिजाइन

साड़ी संग सोनम ने सफेद गोल्डन कुंदन का हार, ईयररिंग्स और मांगटीका के साथ गजरा वियर किया है।

Credit: Instagram

90s स्टाइल

सोनम ने ब्लाउज का डिजाइन खास 90s फैशन वाला है।

Credit: Instagram

खूब फैशनेबल

इस तरह के ब्लाउज का डिजाइन हर साड़ी संग बढ़िया लगता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस रंग के गुलाब पर लट्टू है हर लड़की, ऐसा दिखता है दुनिया का सबसे खूबसूरत गुलाब

ऐसी और स्टोरीज देखें