इस रंग के गुलाब पर लट्टू है हर लड़की, ऐसा दिखता है दुनिया का सबसे खूबसूरत गुलाब
अवनि बागरोला
रोज डे
वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत रोज डे से होती है, बेशक ही गुलाब प्यार दर्शाने का बेहतरीन जरिया हैं। ऐसे में गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए देखें कौन सा है दुनिया का बेस्ट गुलाब।
Credit: Instagram
कौन सा रंग है बेस्ट
गुलाब की खूबसूरती देख किसी का भी मन प्रफुल्लित कर सकता है। ऐसे में लाल रंग का गुलाब दुनिया का सबसे खूबसूरत गुलाब होता है।
Credit: Instagram
सबसे खूबसूरत गुलाब
दुनिया के सबसे खूबसूरत गुलाबों की लिस्ट में Darcey Rose भी शामिल है।
Credit: Instagram
बेहद खूबसूरत
45 पंखुडी वाला Black Baccara Rose भी खूबसूरती में हर गुलाब को मात देता है। हालांकि ये काला होता नहीं है, लेकिन वेलवेट टेक्चर इसका रंग इतना अलग होता है।
Credit: Instagram
गजब का गुलाब
क्लासिक लुक वाले ये गुलाबी गुलाब भी बहुत खूबसूरत होते हैं। इन्हें Chrysler Imperial Rose कहा जाता है।
Credit: Instagram
अनोखा गुलाब
सुनहरे रंग का ये गुलाब भी सबको अपना दीवाना बना लेता है। इस गुलाब को गोल्ड मेडल गुलाब कहते हैं।
Credit: Instagram
हाइब्रिड गुलाब
हाइब्रिड अंदाज वाला ये स्लेट ब्लू गुलाब भी दुनिया के सबसे खूबसूरत गुलाबों की लिस्ट में आता है। इसे Rhapsody कहते हैं।
Credit: Instagram
दुनिया में मशहूर
Double Delight Rose को इस दुनिया का सबसे खूबसूरत गुलाब कहते हैं। इसके रंगों का कॉम्बिनेशन किसी को भी दीवाना कर सकता है।
Credit: Instagram
करें इम्प्रेस
आप भी अपने पार्टनर को ऐसा सुंदर लाल रंग का गुलाब देकर इम्प्रेस कर सकते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: P अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम