May 29, 2024
इस तरह की कुंदन वाली सिंदूर दानी काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। ये देखने में भी काफी खूबसूरत लगते हैं।
Credit: instagram
यूपी-बिहार में ऐसे सिंदूर दानी को सिन्होरा कहते हैं। महिलाएं ऐसे सिंदूर दानी डिजाइन को काफी ज्यादा पसंद करतीहैं।
Credit: instagram
इन दिनों अलग-अलग डिजाइन के सिंदूर दानी रखने का क्रेज बढ़ रहा है। ऐसे में इस तरह की हाथी स्टाइल वाली डिब्बी काफी खूबसूरत नजर आती है।
Credit: instagram
इस तरह के सिल्वर सिंदूर के डब्बे भी सुहागिन महिलाओं को खूब पसंद आते हैं।
Credit: instagram
मिरर वर्क डिजाइन वाले ऐसे सिंदूर के डब्बे काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं।
Credit: instagram
इस तरह की सिल्वर डोली डिजाइन काफी क्लासी और डिफरेंट लगती हैं। ऐसी डिब्बी में सिंदूर रखना भी शुभ माना जाता है।
Credit: instagram
इस तरह की गोल सिंदूर की डिब्बी बेहद खूबसूरत नजर आती है। ऐसी सिंदूरदानी तो हर किसी को पसंद भी आती है।
Credit: instagram
छतरी के डिजाइन वाली ऐसी यूनिक सिंदूरदानी महिलाओं के ऋृंगार बाक्स में खूब जचती है।
Credit: instagram
सुहाग की निशानी को अगर ऐसी डिब्बी में रखा जाए तो इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!