पड़ोसन का जलकर होगा बुरा हाल, बस करवा चौथ पर सूट-साड़ी संग ऐसे संवारे अपनी जुल्फें
अवनि बागरोला
फ्रेंच ब्रेड
करवा चौथ पर आलिया की तरह हसीन लगना चाहती हैं, तो सिंपल और बहुत ही ज्यादा सुंदर लुक के लिए फ्रेंच ब्रेड वाली ये हेयरस्टाइल कमाल लगेगी। आप इसे पीछे पिन अप न भी करें तो कोई दिक्कत नहीं है।
Credit: Instagram
गजरा बन
साड़ी पर कोई ट्रे़डिशनल हेयरस्टाइल बनानी है, तो नीता अंबानी की ये गजरा फूल वाली क्लासिक बन हेयरस्टाइल गजब लगेगी। आप साइट पार्टिशन भी कर सकती हैं।
Credit: Instagram
स्ट्रेट हेयर्स
साड़ी पर एलिगेंट लुक फ्लॉन्ट करना है, तो मीडिल पार्टिशन के साथ ऐसे स्ट्रेट ओपन हेयर्स बढ़िया लगेंगे। आप भी इन्हें हल्का सा कान से नीछे पिन अप कर सकती हैं।
Credit: Instagram
ट्विस्टेड पोनी हेयरस्टाइल
करवा चौथ पर बेहतरीन लुक के लिए आप भी सोनम बाजवा की तरह मीडिल पार्टिशन कर बालों को हल्का सा ट्विस्ट कर ओपन या फिर ब्रेड्स वाली पोनीटेल बना सकती हैं।
Credit: Instagram
सॉफ्ट कर्ल्स
अनुपमा जैसी हेयरस्टाइल भी साड़ी पर या सूट के साथ बहुत ही प्यारी लगेगी। ऐसे सॉफ्ट कर्ल्स हर उम्र की लड़कियों पर सजेंगे।
Credit: Instagram
फूलों वाली हेयरस्टाइल
रॉयल बनारसी साड़ी संग करवा चौथ पर गुलाब या अपनी का फूल लगाकर आप भी बढ़िया सा बन बना सकती हैं। रुबीना जैसे आप भी हल्की लट निकालकर बाल ऊपर से ट्विस्ट कर सकती हैं।
Credit: Instagram
पफ हेयरस्टाइल
पफ वाली ये सिंपल हेयरस्टाइल भी अच्छा लुक देगी, आप पफ बनाकर पोनीटेल भी बना सकती हैं।
Credit: Instagram
मेसी पोनीटेल
मेसी पोनीटेल वाला लुक भी इंडियन वियर संग खूब जचेगा।
Credit: Instagram
पर्ल हेयरस्टाइल
शरारा-सूट के साथ करवा चौथ पर गर्ल्स लेडीज पलक तिवारी जैसे ओपन हेयर्स पर पर्ल एक्सेसरी लगाकर ब्रेड्स बना सकती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: गोद भराई में सुगंधा ने पहनी थी खास साड़ी, बेबी शावर में पहन जीत लें मुन्ने के पापा का दिल