Jul 21, 2023

सिल्क की साड़ियों से दाग धब्बे कैसे हटाएं, ये आसान तरीके लाएंगे नई वाली चमक

मेधा चावला

ज्यादा केयर

सिल्क के फैब्रिक पर दाग-धब्बे ज्यादा नजर आते हैं और इनको साफ करना भी मुश्किल होता है।

Credit: iStock

Check Latest Sarees

देखें हैक्स

सिल्क की साड़ी से दाग निकालने के लिए कुछ हैक्स आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम इनके बारे में आपको बता रहे हैं।

Credit: iStock

माइल्ड डिटर्जेंट से

सिल्क के कपड़ों को साफ करने के लिए आम डिटर्जेंट की जगह माइल्ड डिटर्जेंट यूज करें। इससे फैब्रिक को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

Credit: iStock

कैसे यूज करें

टब में थोड़े पानी में डिटर्जेंट मिलाएं। दाग वाली जगह को पानी में 5 मिनट के लिए भिगोएं। फिर धीरे से कपड़े को रगड़कर साफ कर लें।

Credit: iStock

विनेगर का तरीका

दाग वाली जगह पर 1 चम्मच विनेगर डालें और इसे 1 से 2 मिनट तक सूखने दें। फिर दाग को हल्के हाथ से रगड़कर छुड़ाएं।

Credit: iStock

पेट्रोल ट्राई करें

सिल्क के कपड़े पर लगे दाग वाले स्थान को हल्का सा भिगाएं और फिर रुई की मदद से 2-3 बूंद पेट्रोल इस पर लगा लें।

Credit: iStock

अगला स्टेप

पेट्रोल को दाग वाली जगह पर लगाकर उस जगह को हल्के हाथ से रगड़ें। इससे दाग आसानी से निकल जाएगा।

Credit: iStock

नींबू का रस

घरों में आसानी से मिलने वाला नींबू आपकी सिल्क की साड़ी में लगे दाग-धब्बों को बड़े आराम से साफ कर सकता है।

Credit: iStock

ये है विधि

नींबू के रस को थोड़े से पानी में मिला लें। कपड़े में लगे दाग वाले स्थान पर पानी मिले नींबू के रस को डालें। हल्के हाथ से कपड़े को रगड़ कर साफ कर लें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: यहां कौड़ियों के भाव मिलता है ड्राईफ्रूट्स, 40-50 रुपये में भर जाएगा झोला

Find out More