Jul 21, 2023
सिल्क के फैब्रिक पर दाग-धब्बे ज्यादा नजर आते हैं और इनको साफ करना भी मुश्किल होता है।
Credit: iStock
सिल्क की साड़ी से दाग निकालने के लिए कुछ हैक्स आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम इनके बारे में आपको बता रहे हैं।
Credit: iStock
सिल्क के कपड़ों को साफ करने के लिए आम डिटर्जेंट की जगह माइल्ड डिटर्जेंट यूज करें। इससे फैब्रिक को नुकसान नहीं पहुंचेगा।
Credit: iStock
टब में थोड़े पानी में डिटर्जेंट मिलाएं। दाग वाली जगह को पानी में 5 मिनट के लिए भिगोएं। फिर धीरे से कपड़े को रगड़कर साफ कर लें।
Credit: iStock
दाग वाली जगह पर 1 चम्मच विनेगर डालें और इसे 1 से 2 मिनट तक सूखने दें। फिर दाग को हल्के हाथ से रगड़कर छुड़ाएं।
Credit: iStock
सिल्क के कपड़े पर लगे दाग वाले स्थान को हल्का सा भिगाएं और फिर रुई की मदद से 2-3 बूंद पेट्रोल इस पर लगा लें।
Credit: iStock
पेट्रोल को दाग वाली जगह पर लगाकर उस जगह को हल्के हाथ से रगड़ें। इससे दाग आसानी से निकल जाएगा।
Credit: iStock
घरों में आसानी से मिलने वाला नींबू आपकी सिल्क की साड़ी में लगे दाग-धब्बों को बड़े आराम से साफ कर सकता है।
Credit: iStock
नींबू के रस को थोड़े से पानी में मिला लें। कपड़े में लगे दाग वाले स्थान पर पानी मिले नींबू के रस को डालें। हल्के हाथ से कपड़े को रगड़ कर साफ कर लें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!