​बैसाखी पर पहने टीवी की प्रीता जैसी कुर्तियां, पंजाबी पटाखा बन जीत लेंगी सबका दिल

Apr 11, 2024

अवनि बागरोला

श्रद्धा का सूट लुक

देसी सूट वाले अवतार में बेशक ही टीवी की प्रीता श्रद्धा आर्य कमाल लगती हैं। श्रद्धा के ये सूट बैसाखी पर बहुत ही ज्यादा बढ़िया लगेंगे।

Credit: Instagram

पटियाला फुलकारी सूट

शॉर्ट कुर्ती पटियाला सलवार के साथ वाला ये फुलकारी का मल्टीकलर दुपट्टा अपने आप में ही बहुत सुंदर है।

Credit: Instagram

जरी वर्क सूट

गुलाबी रंग का ये गोल्डन जरी वर्क वाला सूट भी बैसाखी के लिए परफेक्ट है। टिशू पैटर्न का ये सूट आप मांग टीका के साथ स्टाइल करें।

Credit: Instagram

लखनवी सूट

पेस्टल ग्रीन शेड का ये अनारकली लखनवी थ्रेड वर्क में खूबसूरत लग रहा है।

Credit: Instagram

शरारा सूट

शरारा सूट इन दिनों खूब फैशन में हैं, आप ऐसा हैवी गोटा टैसल वर्क का स्लिट सूट बैसाखी पर ट्राई करें।

Credit: Instagram

सिंपल सूट

सिंपल सूट पहनना है तो ये वाइट गोल्डन वर्क वाला सूट सेट आपके ऊपर कमाल का लगेगा।

Credit: Instagram

बनारसी सूट

पटियाला पैटर्न में ये लाल बनारसी कुर्ती और दुपट्टा वाला सेट खूब जम रहा है।

Credit: Instagram

फ्लोरल सूट

पीले रंग का ये फ्लोरल अनारकली सूट बैसाखी पर काफी खिला खिला लुक देगा।

Credit: Instagram

गरारा सूट

साटन स्टाइल के फैब्रिक वाली कुर्ती और गरारा दुपट्टे का ये फिल्मी लुक वाला सूट भी बैसाखी पर बढ़िया लगेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुकर में तंदूरी रोटी बनाने का वायरल तरीका, घर पर ही मिलेगा ढाबे वाला स्वाद

ऐसी और स्टोरीज देखें