Jul 13, 2023
अवनि बागरोलामौनी रॉय को भी बागवानी करने का खूब शौक है, मौनी के गार्डन में कई तरह फूल और सब्जियां लगती हुई है।
Credit: Instagram
साउथ सुपरस्टार सामंथा भी जमकर गार्डनिंग करती हैं, उनके गार्डन में गोभी से लेकर गाजर तक सब्जियां हैं।
Credit: Instagram
एवरग्रीन ब्यूटी जूही चावला भी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बागीचे की तस्वीरें शेयर करती हैं। उनको अपने गार्डन सब्जियां खाना खूब भाता है।
Credit: Instagram
मनी प्लांट से लेकर फल, फूल और सब्जियों के पौधे उगाने में अनुष्का और पति विराट सबसे आगे रहते हैं। दोनों के घर में बड़ा सा टैरेस गार्डन है।
Credit: Instagram
शिल्पा शेट्टी अक्सर ही अपने घर के बागीचे से नींबू, बैंगन, टमाटर, स्ट्रॉबेरी आदि तोड़ती और उन्हें लजीज रेसिपी के साथ बनाकर एन्जॉय करती हैं।
Credit: Instagram
रकुल भी बड़े चाव से गार्डनिंग करती हैं, हेल्दी डाइट फॉलों करने वाली रकुल अपने किचन गार्डन का भरपूर यूज करती हैं।
Credit: Instagram
शिमला की प्रीति जिंटा को शिमला मिर्च से लेकर टमाटर, भिंडी, बैंगन जैसी सब्जियां अपने हाथों से उगाना बहुत ही अच्छा लगता है।
Credit: Instagram
बिपाशा के घर के गार्डन में भी रसीले लाल लाल टमाटर लगते हैं।
Credit: Instagram
विश्व सुंदरी उर्वशी को भी सब्जियां उगाने का बड़ा शौक है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स