खूब ट्रेंड में है इन रंगों की साड़ियां.. सावन में पहन ली तो फटी रह जाएंगी सबकी आंखें

Aug 2, 2024

Avni Bagrola

ऑम्ब्रे साड़ी

सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आलिया भट्ट की ये ऑम्ब्रे पैटर्न की साड़ियां एकदम गजब लगेंगी।

Credit: Instagram

शिफॉन साड़ी

शिफॉन की लाइट वेट साड़ियां सावन में खूब सुंदर लुक देंगी।

Credit: Instagram

सिल्क साड़ी

सिंपल लुक वाली ये सिल्क की साड़ी का भी वाकई कोई जवाब नहीं। ऐसी साड़ी कंट्रास्ट ब्लाउज संग और गजब लगती है।

Credit: Instagram

सीक्वेन साड़ी

सावन में इस रंग की साड़ी एकदम कातिल लुक देगी। हैवी लुक के लिए सीकेन वर्क एकदम कमाल का लगता है आप ऐसी साड़ी संग हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई करें।

Credit: Instagram

बनारसी साड़ी

बनारसी पैटर्न की साड़ी भी तीज त्योहार पर बढ़िया लगती है।

Credit: Instagram

मिरर वर्क साड़ी

लाल रंग की ये मिरर वर्क साड़ी का स्टाइल ज़रा अलग हटके ही है। गोल्डन ब्लाउज के साथ भी ये वाली साड़ी खूब जमेगी।

Credit: Instagram

इकत साड़ी

इकत प्रिंट की साड़ी भी क्लासी लुक के लिए बेस्ट है।

Credit: Instagram

साटन साड़ी

साटन पैटर्न की ये डार्क ग्रीन साड़ी का भी कोई जवाब नहीं है, आप भी इसे डीप वी नेक ब्लाउज संग स्टाइल करें।

Credit: Instagram

चिकनकारी साड़ी

प्लेन साड़ी संग चिकनकारी वर्क का ब्लाउज इन दिनों खूब ट्रेंड में है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साबुन-क्रीम नहीं गोरा लगने के लिए पुराने जमाने की महारानियां करती थी ऐसे ऐसे काम

ऐसी और स्टोरीज देखें