साबुन-क्रीम नहीं गोरा लगने के लिए पुराने जमाने की महारानियां करती थी ऐसे ऐसे काम

Aug 2, 2024

Avni Bagrola

पुराने जमाने की सुंदरियां

पुराने जमाने की रानी-महारानियों की खूबसूरती का वाकई कोई मुकाबला नहीं था। नेचुरल ब्यूटी के लिए उस जमाने की महिलाएं खास प्राकृतिक तो आयुर्वेदिक उपायों का इस्तेमाल करती थी।

Credit: Instagram

गजब के ब्यूटी सीक्रेट

खूबसूरत लगने के लिए महारानियां गजब के ब्यूटी सीक्रेट्स फॉलो करती थीं। जिनको आप भी फॉलो कर चांद सा चमकता मुखड़ा पा सकती हैं।

Credit: Instagram

हल्दी वाला नुस्खा

पुरानी महारानियां हल्दी को दूध या दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया करती थी। हल्दी में बहुत से गुण होते हैं और ये त्वचा को गोरा भी करती है।

Credit: Instagram

चंदन का लेप

चंदन का लेप भी स्किन को गोरा करने में कारगर है। इससे त्वचा को निखार और ठंडक भी मिलती है।

Credit: Instagram

दूध और पानी

दूध और पानी को मिलाकर उससे नहाने से भी स्किन एकदम खिल जाती है।

Credit: Instagram

दही वाला नुस्खा

दही का लेप तो गुलाब जल भी स्किन के लिए बेहतरीन माना जाता था।

Credit: Instagram

नीम और तुलसी

नीम और तुलसी की पत्तियों को मिलाकर उसका पेस्ट यूज करने से भी त्वचा के दाग-धब्बे दूर होते हैं। इसी के साथ नारियल तो तिल का तेल भी जोरदार है।

Credit: Instagram

खीरा और टमाटर

त्वचा पर खीरा और टमाटर लगाना भी जबरदस्त होता है।

Credit: Instagram

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी का लेप भी स्किन को गोरा करने तो हाइड्रेटेड रखने के लिए बेस्ट है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नाश्ते में ये 5 चीजें खूब खाते हैं नेपाली, ऐसा होता है नेपाल का ब्रेकफास्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें