​सावन में खूब खिलेंगी हरी साड़ियों की ये लेटेस्ट डिजाइन्स, देखें पिया की पसंद वाली साड़ीज

Jul 8, 2023

अवनि बागरोला

जरी साड़ी

जरी बॉर्डर वाली रवीना टंडन की ये बॉटल ग्रीन शेड की साड़ी बेशक गजब ढा रही है। आप इस साड़ी को गोल्डन ब्लाउज संग भी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

घेवर के बिना अधूरा सावन

प्रिंटेड साड़ी

फ्लोरल प्रिंट वाली ये सई की ग्रीन साड़ी भी सावन में सिंपल और सुंदर लुक के लिए एकदम परफेक्ट है।

Credit: Instagram

बांधनी साड़ी

आलिया भट्ट की ये बांधनी ऑम्ब्रे पैटर्न की ये साड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है। आलिया ने इस साड़ी को ओपन पल्ला स्टाइल में पहना है, आप प्लीट्स के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सिल्क साड़ी

ऐश्वर्या शर्मा की ये सिल्क की साड़ी सावन सोमवार व्रत में पहनने के लिए काफी हसीन है। आप इसे लाल ब्लाउज पर भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

Check Modak Recipe for Sawan 2023

एलिगेंट साड़ी

जान्हवी कपूर की ये एलिगेंट लुक वाली हरी साड़ी सावन के लिए परफेक्ट चॉइस है। आप भी इसे सीक्वेंस के ब्लाउज के साथ लूज पल्ला स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा साड़ी

आईएएस रिया डाबी की ये ऑर्गेंजा फ्लोरल साड़ी भी मौसम का मिजाज देखते हुए, बड़ी प्यारी चॉइस है।

Credit: Instagram

बनारसी साड़ी

ईशा अंबानी की ये बनारसी सिल्क की साड़ी सावन में पहनने के लिए कमाल, धमाल है। वाइन वेलवेट ब्लाउज के साथ बेशक आप भी इस साड़ी में खूब खिलेंगी।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

श्वेता तिवारी की ये सीक्वेंस की साड़ी सावन तो क्या शादियों में तहलका मचाने के लिए भी एकदम गजब है।

Credit: Instagram

रफल साड़ी

लेयर वाली रफल पैटर्न की ये साड़ी बेहद स्टाइलिश लुक दे रही है। आलिया भट्ट जैसी ये साड़ी आप किसी भी इवेंट में फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एथनिक लुक में गजब ढाती हैं बालिका वधू की आनंदी, देखें एक्ट्रेस के 10 रॉयल लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें