​दिल्ली के इन बाजारों में SALE के रेट में मिलती हैं साड़ियां, तीज-राखी के लिए करें शॉपिंंग

Aug 13, 2023

अवनि बागरोला

साड़ियां ही साड़ियां

तीज और रक्षाबंधन के लिए शानदार साड़ियों की खरीद करनी है, तो दिल्ली की ये सस्ते साड़ी मार्केट्स आपके लिए बेस्ट हैं। जहां आपको सेलेब्स स्टाइल की साड़ी-ब्लाउज सेल की कीमत पर मिल जाएंगी।

Credit: Instagram

लाजपत नगर

साड़ियों की खरीददारी करनी है, तो दिल्ली का लाजपत नगर बेहतरीन डेस्टिनेशन है। यहां आपको हर तरह की साड़ी कम कीमत पर मिलेगी।

Credit: Instagram

Rangoli designs for Independence Day

चांदनी चौक

तीज त्योहार के लिए फैंसी साड़ियों की शॉपिंग के लिए चांदनी चौक से बेहतर क्या ही हो सकता है।

Credit: Instagram

सरोजिनी नगर

वेस्टर्न कपड़ों के लिए ही नहीं बल्की सूट साड़ियों की शानदार खरीद के लिए भी सरोजिनी नगर काफी फेमस है। यहां आपको सेल के भाव में गजब स्टाइलिश साड़ियां मिल जाएंगी।

Credit: Instagram

रजौरी गार्डन

दिल्ली के रजौरी गार्डन और उसके आस पास की दुकानों में भी साड़ी शॉपिंग के लिए जरुर से विजिट करें।

Credit: Instagram

करोल बाग

काजोल-माधुरी सी कमायत ढाती साड़ियां खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं, तो दिल्ली के करोल बाग का चक्कर तो आपको कम से कम एक बार मारना ही चाहिए।

Credit: Instagram

तिलक नगर मार्केट

तिलक नगर मार्केट भी तीज त्योहारों की साड़ी शॉपिंग के लिए बढ़िया हब माना जाता है।

Credit: Instagram

दिल्ली हाट

राखी या तीज पर कोई नए डिजाइन की स्टाइलिश साड़ी पहनने का मन है। तो फिर दिल्ली हाट की विजिट आपके लिए मस्ट है।

Credit: Instagram

रानी बाग मार्केट

कम खर्च में बेहतरीन साड़ियां खरीदनी है, तो रानी बाग मार्केट में तफरी जरुर करके आए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रक्षाबंधन के लिए बेस्ट है हिना खान के सूट स्टाइल्स, भाई भी लगाएंगे काला टीका

ऐसी और स्टोरीज देखें