Jan 23, 2024
इन दिनों भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक जमकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, सानिया ने शोएब से 'खुला' ले लिया है, जिसके बाद शोएब ने सना जावेद संग निकाह कर लिया है।
Credit: instagram
तलाक और शोएब मलिक के तीसरी शादी करने के बाद एक यह भी खूब उठ रहा है कि दोनों का बेटा कहां रहेगा, तो चलिए दिखाते हैं सानिया मिर्जा अपने बेटे के साथ कैसे घर में रहती हैं।
Credit: instagram
सानिया मिर्जा दुबई में डबल स्टोरी विला में रहती है। सानिया का घर, ग्रीक स्टाइल और मार्डन एलिगेंस का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।
Credit: instagram
एक बड़े लिविंग रूम के साथ, वॉल टेक्सचर, पूल तक सानिया मिर्जा का घर लग्जरी और रॉयल लुक को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
Credit: instagram
घर में नमाज के लिए एक अलग कमरा है। इस कमरे में, सानिया ने जगह को सरासर पर्दे और एक बर्फ-नीले रंग के मखमल कालीन से सजाया है। साथ ही मैच करते हुए सोफे, कुर्सी और मेज रूम में खूबसूरत रंगों को जोड़ती है।
Credit: instagram
सानिया मिर्जा का बेडरूम बहुत ही ड्रिमी है। इसमें क्वीन साइज बेड और कंफर्टेबल मैट्रेस के साथ वाइट और ग्रीन कलर के पर्दे लगे हुए हैं, जो बेड से लगे काउच से मेल खाता है।
Credit: instagram
साथ ही वुडन फ्लोर पर टाइगर के खाल के आकार में आप एक आकृति भी देख सकते हैं। कहीं ना कहीं यह रूम सानिया के पर्सनालिटी को रिफ्लेक्ट करते हैं।
Credit: instagram
सानिया मिर्जा के बेटे इजहान का रूम बहुत ही कलर फुल आइटम्स से सजाया गया है। इस कमरे के एक कॉर्नर में उनके हाथ और पैर के प्रिंट का फ्रेम भी रखा हुआ है। इसके अलावा इस रूम में एक बड़ी सी खिड़की है जिससे कमरे में नेचुरल लाइट आती है।
Credit: instagram
सानिया मिर्जा का लिविंग रूम वाइब्रेंट कलर, लाइट और ग्रीन ऑरिजनल प्लांट से बहुत ही खूबसूरती के साथ डेकोरेट किया गया है। इससे जुड़ी सीढ़ियां बनी हुई है, जो फर्स्ट और सेकंड फ्लोर तक ले जाती है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!