Jan 23, 2024

दुबई के इस आलीशान घर में रहता है सानिया-शोएब का बेटा, एक-एक चीज है नायाब

Srishti

अलग हुए सानिया-शोएब

इन दिनों भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक जमकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, सानिया ने शोएब से 'खुला' ले लिया है, जिसके बाद शोएब ने सना जावेद संग निकाह कर लिया है।

Credit: instagram

Republic Day BLOG

सानिया-शोएब का बेटा

तलाक और शोएब मलिक के तीसरी शादी करने के बाद एक यह भी खूब उठ रहा है कि दोनों का बेटा कहां रहेगा, तो चलिए दिखाते हैं सानिया मिर्जा अपने बेटे के साथ कैसे घर में रहती हैं।

Credit: instagram

IRCTC Valentine's Day PKG

दुबई वाला घर

सानिया मिर्जा दुबई में डबल स्टोरी विला में रहती है। सानिया का घर, ग्रीक स्टाइल और मार्डन एलिगेंस का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।

Credit: instagram

आलीशान विला

एक बड़े लिविंग रूम के साथ, वॉल टेक्सचर, पूल तक सानिया मिर्जा का घर लग्जरी और रॉयल लुक को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

Credit: instagram

नमाज के लिए अलग कमरा

घर में नमाज के लिए एक अलग कमरा है। इस कमरे में, सानिया ने जगह को सरासर पर्दे और एक बर्फ-नीले रंग के मखमल कालीन से सजाया है। साथ ही मैच करते हुए सोफे, कुर्सी और मेज रूम में खूबसूरत रंगों को जोड़ती है।

Credit: instagram

ड्रिमी बेडरूम

सानिया मिर्जा का बेडरूम बहुत ही ड्रिमी है। इसमें क्वीन साइज बेड और कंफर्टेबल मैट्रेस के साथ वाइट और ग्रीन कलर के पर्दे लगे हुए हैं, जो बेड से लगे काउच से मेल खाता है।

Credit: instagram

​वुडन फ्लोर​

साथ ही वुडन फ्लोर पर टाइगर के खाल के आकार में आप एक आकृति भी देख सकते हैं। कहीं ना कहीं यह रूम सानिया के पर्सनालिटी को रिफ्लेक्ट करते हैं।

Credit: instagram

इजहान का रूम

सानिया मिर्जा के बेटे इजहान का रूम बहुत ही कलर फुल आइटम्स से सजाया गया है। इस कमरे के एक कॉर्नर में उनके हाथ और पैर के प्रिंट का फ्रेम भी रखा हुआ है। इसके अलावा इस रूम में एक बड़ी सी खिड़की है जिससे कमरे में नेचुरल लाइट आती है।

Credit: instagram

​लिविंग रूम​

सानिया मिर्जा का लिविंग रूम वाइब्रेंट कलर, लाइट और ग्रीन ऑरिजनल प्लांट से बहुत ही खूबसूरती के साथ डेकोरेट किया गया है। इससे जुड़ी सीढ़ियां बनी हुई है, जो फर्स्ट और सेकंड फ्लोर तक ले जाती है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: प्रेस करते वक्‍त बार-बार जल जाते हैं कपड़े? तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

Find out More