​जो है अलबेला मद नैनों वाला.. वो भी हो जाएगा आपका दीवाना, अगर पहन लीं ये कुर्तियां

Sep 6, 2023

अवनि बागरोला

कुर्ती और प्लाजो सेट

लाल रंग की ये घेरदार कुर्ती और एम्ब्रॉयडरी वाला प्लाजो बहुत ही हसीन लग रहा है। आप भी ऐसे लुक के लिए अनन्या जैसी नेट की चुन्नी लहरा सकती हैं।

Credit: Instagram

गरारा सेट

शॉर्ट कट स्लीव्स की कुर्ती के साथ आलिया का गरारा सेट बहुत ही कमाल का लग रहा है।

Credit: Instagram

गाउन सूट

हैवी लुक के लिए गहरे लाल रंग का ये सीक्वेंस वर्क वाला गाउन सूट काफी अच्छी चॉइस है। आप इसके साथ दुपट्टा न भी लें तो अटपटा नहीं लगेगा।

Credit: Instagram

साटन की कुर्ती

जन्माष्टमी पर प्यारे लुक के लिए कियारा आडवाणी जैसी डीप वी नेक वाली साटन की कुर्ती बहुत ही बढ़िया रहेगी।

Credit: Instagram

अनारकली सूट

साटन की चुड़ीदार सलवार के साथ सारा ने हैवी वर्क वाली शॉर्ट अनारकली कुर्ती पहनी है।

Credit: Instagram

स्ट्रेट कुर्ती

हैवी वर्क की लाल और गोल्डन स्ट्रेट पैटर्न की कुर्ती भी तीज त्योहार पर खूब खिलेगी।

Credit: Instagram

चूड़ीदार सूट

देसी लुक के लिए करीना का ये चूड़ीदार सूट भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

सिंपल कुर्ती

बहुत ही सिंपल और सुंदर एलिगेंट लुक के लिए सोनम कपूर जैसी कुर्ती परफेक्ट चॉइस हो सकती है।

Credit: Instagram

चिकनकारी कुर्ती

स्लिट पैटर्न की ये लाल चिकनकारी कुर्ती और शरारा सेट अपने आप में ही बवाल लग रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हरी मिर्च को ऐसे करें स्टोर, ना सड़ेगी, ना गलेगी, हमेशा रहेगी तरोताजा

ऐसी और स्टोरीज देखें