Jun 12, 2023
अवनि बागरोलाफ्लोरल पैटर्न की ये ऑर्गेंजा साड़ी साक्षी पर खूब जच रही है, लाइट पिस्ता ग्रीन शेड की ये साड़ी आप कंट्रास्ट के प्यारे ब्लाउज पर पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
ग्रे शेड की ये लहंगा साड़ी भी शादियों के सीज़न के लिए एकदम जबरदस्त है। दुपट्टे के आप इस साड़ी के साथ प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।
Credit: Instagram
पीले रंग की रफल पैटर्न की साड़ी को साड़ी साक्षी ने प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप किया है। गोल्डन कट स्लीव्स ब्लाउज पर ये साड़ी खूब जच रही है।
Credit: Instagram
सिंपल और सुंदर लुक के लिए साक्षी की ये वाली मैरून साड़ी बेस्ट है। आप भी इस साड़ी संग कोई कंट्रास्ट का सीक्वेंस ब्लाउज पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
काले रंग की ये सीक्वेंस साड़ी में साक्षी बेशक बवाल लग रही हैं, इस साड़ी के साथ साक्षी ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है, आप कंट्रास्ट का ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
सिल्वर हैवी वर्क वाली साक्षी की ये पीच साड़ी खूब सुंदर लग रही है। इस साड़ी के साथ स्वीटहार्ट मर्मेड नेक वाला ब्लाउज ही बेस्ट है।
Credit: Instagram
पीले रंग की ये बनारसी साड़ी बहुत ही एलिगेंट रॉयल लुक दे रही है। आप इस साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए सीक्वेंस के ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
मैरून रंग की ये टैसल वाली साड़ी संगीत या नाइट पार्टीज में देसी दीवा लुक के लिए बेस्ट है। इस साड़ी के साथ साक्षी का ये सिल्वर ब्लाउज भी गजब लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
आसमानी नीले रंग की सिल्क साड़ी काफी खूबसूरत लग रही है। चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज भी ऐसी साड़ी पर स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स