अंबानियों की शादी में ऐसा था सचिन की लाडली का साज श्रृंगार, लाल लहंगे में दी राधिका को मात

Mar 8, 2024

अवनि बागरोला

सारा तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर की लाडली बिटिया सारा सुंदरता में किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं हैं। सारा बेशक ही वेस्टर्न से ज्यादा देसी कपड़ों में कहर ढाती हैं।

Credit: Instagram

अंबानी वेडिंग

अंबानी वेडिंग में पहुंचा सचिन तेंदुलकर का ग्लैमरस परिवार बेशक ही गजब लग रहा था।

Credit: Instagram

सारा ने लूटी महफिल

प्री वेडिंग में सारा ने खास लाल लहंगा पहना था और इस लहंगे में सारा किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं।

Credit: Instagram

डिजाइनर पीस

सारा ने लाल सीक्वेंस और बीड्स टैसल वर्क के लहंगे के साथ कट स्लीव्स की बहुत ही कातिल लुक वाली चोली पहनी थी। ऑर्गेंजा नेट का दुपट्टा भी कमाल लग रहा है।

Credit: Instagram

गोल्डन गर्ल

गोल्डन गर्ल बनीं सारा का ये इंडो वेस्टर्न लुक भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

गाउन ड्रेस

हैवी गौल्डन टैसन, सीक्वेंस जड़ी हुई सारा की ये गाउन ड्रेस के भी क्या कहने। गाउन की बोट नेक वाली ट्रांसपेरेंट नेकलाइन काफी अलग और स्टाइलिश लग रही है।

Credit: Instagram

गहने भी प्यारे

बार्बी डॉल हेयरस्टाइल के साथ सारा ने गुलबी रंग की लटकन वाली मीनाकारी वर्क की ईयररिंग्स पहनी थी।

Credit: Instagram

साड़ी क्वीन

सारा का ये काली साड़ी वाला लुक भी कमाल है, इस साड़ी संग डोरी वाला बैकलेस ब्लाउज खूब जम रहा है।

Credit: Instagram

रफल लहंगा

रफल लेयर पैटर्न की ये लहंगा साड़ी भी काफी स्टाइलिश लुक दे रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुर्ख गुलाबी लहंगे में सास नीता से चार कदम आगे निकली राधिका, अदाएं देख पूरा एंटीलिया फिदा

ऐसी और स्टोरीज देखें