​सुर्ख गुलाबी लहंगे में सास नीता से चार कदम आगे निकली राधिका, अदाएं देख पूरा एंटीलिया फिदा​

Mar 7, 2024

अवनि बागरोला

अंबानी परिवार

रिलायंस के डिनर के लिए राधिका मर्चेंट से लेकर ईशा और श्लोका तक ने बेहद खूबसूरत गुलाबी रंग के लहंगा साड़ी पहने थे।

Credit: Instagram

राधिका का लहंगा

फंक्शन के लिए राधिका ने खास गुलाबी रंग का हैवी जरी वर्क सिल्क लहंगा पहना था।

Credit: Instagram

शहजादी लुक

गुलाबी घेरदार लहंगे के साथ राधिका ने कंट्रास्ट नारंगी रंग की सिंपल यू नेक की चोली पहनी थी।

Credit: Instagram

खास दुपट्टा

लहंगा चोली के साथ राधिका ने खास जरी की लेस लगे हाथी वर्क का बांधनी दुपट्टा साड़ी स्टाइल में ड्रेप किया था।

Credit: Instagram

बारीक डिजाइन

राधिका के लहंगे पर मोर का डिजाइन बना हुआ था और कलियों पर खास जरी गोटा लेस और सितारों की एम्ब्रॉयडरी थी।

Credit: Instagram

गहने भी कमाल

लहंगे के साथ राधिका ने राजस्थानी गहने पहने थे। बेशक ही राजस्थानी बोरला मांग टीका ने लुक में चार चांद लगा दिए हैं।

Credit: Instagram

सिंपल मेकअप

एलिगेंट लहंगे के साथ राधिका की सिंपल गुलाबी बिंदी और न्यूड ब्लश पिंक मेकअप खूब कॉम्पलीमेंट कर रहा है।

Credit: Instagram

गुलाबी गर्ल

जींस-ड्रेस से ज्यादा बेशक ही राधिका देसी लहंगे और साड़ियों में गजब ढाती हैं। सगाई के वक्त की मेहंदी का लहंगा भी बढ़िया था।

Credit: Instagram

पसंदीदा रंग

राधिका पर गुलाबी और नारंगी रंग की जोड़ वाले कपड़े खूब खिलते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नवाबों की बेटी सारा ने साड़ी में कर डाला इस हसीना को कॉपी, फोटो देख नहीं बता पाएंगे अंतर

ऐसी और स्टोरीज देखें