लंदन में हुई थी सचिन पायलट-सारा अबदुल्लाह की पहली मुलाकात, ऐसे परवान चढ़ा इश्क

कुलदीप राघव

May 12, 2023

जन संघर्ष यात्रा पर सचिन पायलट

राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के दिग्‍गज नेता सचिन पायलट ने भ्रष्‍टाचार के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए गुरुवार को अपनी जन संघर्ष यात्रा शुरू कर दी है।

Credit: BCCL

साथ देती हैं पत्नी सारा

सचिन पायलट के हर कदम पर उनका साथ देते हैं उनकी पत्नी सारा अबदुल्लाह।

Credit: BCCL

फारुख अबदुल्लाह की बेटी हैं सारा

चिन पायलट पिता राजेश पायलट के देहांत के बाद राजनीति में आए थे। उन्होंने फारूक अबदुल्लाह की बेटी सारा अबदुल्लाह से शादी रचाई है।

Credit: BCCL

लंदन में हुई मुलाकात

सचिन पायलट और सारा की पहली मुलाकात लंदन में पढ़ाई के दौरान शुरू हुई। सचिन पायलट पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे।

Credit: BCCL

दोस्ती प्यार में बदली

दोनों कॉलेज में साथ थे और भारत से थे। इस वजह से दोस्ती हो गई और फिर एक दूसरे को दोनों पसंद करने लगे।

Credit: BCCL

मजहब की दीवार

करीब 3 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद सचिन पायलट और सारा ने शादी करने का मन बनाया तो मजहब बीच में आ गया।

Credit: BCCL

दो बच्चे

कुछ समय बाद दोनों के परिवार मान गए और दोनों ने शादी कर ली। सचिन पायलट औऱ सारा के दो बच्चे हैं- आरान और वीहान।

Credit: BCCL

लाइमलाइट से रहती हैं दूर

सारा बेहद खूबसूरत हैं और अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। हालांकि सारा लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

Credit: BCCL

परिवार की जिम्मा

सचिन पायलट राजनीति में बिजी रहते हैं वहीं सारा पायलट ने परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठा रखी है!

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शादी-सगाई के लिए Parineeti Chopra के बेस्ट देसी लुक्स, देखें लेटेस्ट Lehenga-Saree कलेक्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें