May 11, 2023

BY: अवनि बागरोला

शादी-सगाई के लिए Parineeti Chopra के बेस्ट देसी लुक्स, देखें लेटेस्ट Lehenga-Saree कलेक्शन

साटन की साड़ी

रॉयल ब्लू शेड की ये एलिगेंट साड़ी परिणीति पर खूब जच रही है, गर्ल्स इस प्यारी सी साड़ी को संगीत नाइट में किसी लाइट शेड या सीक्वेंस के ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

लाल लहंगा

परी का ये नेट पैटर्न का लाल लहंगा बहुत ही ज्यादा स्टनिंग प्रिंसेस लुक दे रहा है। सगाई में पहनने के लिए ये वन शोल्डर वाली चोली बेहद हसीन लगेगी।

Credit: Instagram

नेट की साड़ी

हल्के सीक्वेंस वर्क वाली परिणीति की ये लूज पल्ला स्टाइल की साड़ी नाइट पार्टीज में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है।

Credit: Instagram

छापा पैटर्न लहंगा

काले लहंगे पर गोल्डन छापा वर्क वाला ये लहंगा गर्ल्स पर बहुत स्टाइलिश लगेगा, आप इसे परी की तरह ब्लैक टॉप के बजाय डिजाइनर गोल्डन चोली के साथ पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

लहरिया साड़ी

ब्लैक एंड वाइट का कॉम्बिनेशन हर ओकेजन पर खूब खिलता है, गर्ल्स इस लहरिया साड़ी को सिंपल एलिगेंट लुक के लिए हैवी ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

कुर्ती लहंगा

सिंपल लहंगे के साथ परी ने मिरर वर्क की कुर्ती पहनी है, इस तरह की ड्रेस आप भी किसी देसी इवेंट में पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस की साड़ी सगाई या संगीत में पहनने के लिए परफेक्ट चॉइस है। परी जैसी ऑम्ब्रे लुक की साड़ी के साथ लाइट शेड का ब्लाउज जमेगा।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती लहंगा

रॉयल देसी लुक वाला ये गोटा पत्ती वर्क का पीच लहंगा चोली सेट, गर्ल्स शादी में फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इस ड्रेस पर कंट्रास्ट की ज्वेलरी काफी अच्छा लुक देगी।

Credit: Instagram

फ्लोरल साड़ी

फ्लोरल साड़ियां इन दिनों खूब फैशन में हैं, लाइट शेड के बजाय आप कोई डाइट शेड की फ्लोरल साड़ी पर हैवी वर्क का ब्लाउज पेयर अप करेंगी तो बेहतरीन लगेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तुम अभी मां क्यों बनीं - पर Alia Bhatt का करारा जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें