Sep 16, 2023
टीवी की छोटी बहू रुबीना और पति अभिनव के प्यार के चर्चे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।
Credit: Instagram
रुबीना और अभिनव का प्यार बेशक ही अनमोल है, हैप्पी कपल एक दूसरे के साथ खूब जचता है।
क्यूट कपल पिक्स के साथ इंस्टाग्राम पर रुबीनव ने अब अपनी प्रेगनेंसी का एलान कर दिया है।
ऑफिशियल करने से पहले ही रुबीना द्वारा शेयर की गई पिक्स में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था।
अभिनव शुक्ला से शादी के 5 साल बाद रुबीना मां बनने वाली हैं।
प्रेगनेंसी वाले फोटोज में दोनों के चेहरों की खुशियां साफ तौर से जाहिर हो रही है।
दोनों के बीच का प्यार तस्वीरों में साफ झलकता है। अक्सर ही दोनों शानदार और स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट होते हैं।
घूमने गए रुबीना और अभिनव ने क्रूज पर बड़े ही रोमांटिक अंदाज में इश्क लड़ाते हुए प्रेगनेंसी ऑफिशियल की।
अक्सर ही दोनों ट्विनिंग कपड़े फ्लॉन्ट करते हैं। रुबीना और अभिनव दोनों का ही फैशन सेंस कमाल है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स