लाल साड़ी, चूड़ियां, बिंदी संग आलिया का ये साड़ी लुक सुहागिनों के लिए परफेक्ट है। साड़ी संग आलिया ने गजब स्टाइल का ब्लाउज पहना है। आलिया का ये लुक हजारों की कीमत वाला बताया जा रहा है।
Credit: Twitter
रेडी टू वियर साड़ी
आलिया की ये घुटने तक की लेंथ वाली रेडी टू वियर कॉटन बूटों वाली साड़ी बहुत ही नया ट्रेन्ड और स्टाइल सेट कर रही है।
Credit: Twitter
फ्लॉन्ट की पतली कमरियां
लाल और गोल्डन रंग की साड़ी में आलिया की पतली कमरियां गजब ढा रही है। वहीं कमर पर बंधा गोल्डन कमरबंद और कान की बूंदें और बवाल लग रही हैं।
Credit: Twitter
क्लासी ब्लाउज
रेडी टू वियर साड़ी पर आलिया ने चोकोर गले का जरी वर्क ब्लाउज पहना है। वहीं पोल्का डॉट वाली बैलून स्लीव्स लुक को और हसीन बना रही हैं।
Credit: Twitter
ज्वेलरी
देसी लुक को और बवाल बनाने के लिए आलिया ने साड़ी संग सुनहरे झुमके, कांच की लाल चूड़ियां और लाक के कड़े, अंगूठी और नाक में नोज रिंग पहनी है।
Credit: Twitter
एश्वर्या माधुरी फेल
देवदास के डोला रे की माधुरी और एश्वर्या का लुक भी आलिया के लुक के आगे फेल है। इस गाने में भी बैलून स्लीव्स संग लाल-सुनहरी साड़ी बंगाली अंदाज में फ्लॉन्ट की थी।
Credit: Twitter
रणवीर का चूड़ीदार
आलिया को कांटे की टक्कर देते रणवीर सिंह भी लाल और गोल्डन चूड़ीदार अनारकली और कान के स्टड्स संग कमाल लग रहे हैं।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: एथनिक संग ऐसी चप्पल पहनती हैं कियारा आडवाणी, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीद सकते हैं आप