Jul 24, 2023

​एथनिक संग ऐसी चप्पल पहनती हैं कियारा आडवाणी, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीद सकते हैं आप

अवनि बागरोला

सरोजिनी नगर

सरोजिनी नगर मार्केट में भी आप कियारा आडवाणी जैसी शानदार वेजेज हील्स खरीद सकती हैं।

Credit: Instagram

चांदनी चौक

शादी के कपड़ों से लेकर चप्पलों तक के लिए चांदनी चौक बेहतरीन जगह है। यहां सस्ती कीमतों में आपको अच्छा कलेक्शन मिल जाएगा।

Credit: Instagram

Trendy Earrings jhumka collection

कमला नगर मार्केट

दिल्ली के कमला नगर मार्केट में भी आपको बढ़िया हील्स का कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। गर्ल्स एथनिक संग वेस्टर्न ड्रेस के लिए भी ले लें फुटवियर।

Credit: Instagram

लाजपत नगर

सूट संग पहनने के लिए हील्स वाली चप्पल की शॉपिंग करनी है तो, लाजपत नगर का चक्कर एक बार जरुर लगाकर आ जाएं।

Credit: Instagram

चप्पल वाली गली

दिल्ली के सरदार बाजार में खास चप्पल वाली गली है, आप वहां पर सस्ते दाम में शानदार फ्लिप फ्लॉप्स, हील्स आदि की खरीद कर लें।

Credit: Instagram

मीना बाजार

दिल्ली का मीना बाजार या चोर बाजार भी फुटवियर शॉपिंग के लिए शानदार हब माना जाता है। यहां पर आपको जारा, स्टीव मैडन आदि जैसी लग्जरी ब्रांड्स की चप्पलें कम कीमत में मिल जाएगी।

Credit: Instagram

करोल बाग

शानदार जूतियां खरीदनी है तो, गर्ल्स दिल्ली के करोल बाग से लेकर लाजपत और चांदनी चौक जैसे मार्केट्स विजिट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

पालिका बाजार

सस्ते कपड़ों के लिए फेमस पालिका बाजार भी अपनी चप्पलों की वैराइटी के लिए खूब मशहूर है। यहां आप जूतों से लेकर हील्स, बूट्स तक सब ले सकती हैं।

Credit: Instagram

फैक्ट्री आउटलेट महिपालपुर

दिल्ली के महिपालपुर में भी आपको बहुत कम दाम में शानदार जूतियां, गर्ल्स चप्पलें मिल जाएंगी।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: आलिया भट्ट को खूब पसंद आया बरेली का ये झुमका, आप भी ट्राई करें झुमकों की नई डिजाइन्स