Jul 26, 2023
आलिया भट्ट रणवीर सिंह स्टारर रॉकी रानी की प्रेम कहानी की स्क्रीनिंग में बीती शाम बी टाउन की कई हस्तियां बहुत ही गजब स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं।
Credit: Instagram
भाभी आलिया की फिल्म देखने के लिए करिश्मा कपूर खास चटक गुलाबी रंग का ब्लेजर पैन्ट पहन स्टाइल मारती दिखीं, वहीं भाई बहन की जोड़ी बहुत कमाल ढा रही थी।
Credit: Instagram
फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए मलाइका बेटे अरहान के साथ पहुंची थीं, ब्लैक एंड वाइट में मां-बेटे की जोड़ी काफी अच्छी लग रही थी।
Credit: Instagram
आलिया रणवीर की पिक्चर देखने के लिए सारा भाई इब्राहिम के साथ बहुत ही क्यूट कैजुअल अंदाज में नजर आईं।
Credit: Instagram
फिल्म की स्क्रीनिंग में स्टाइलिश कपल बनकर मिस्टर मिसेज कौशल ने भी जमकर मजा किया। दोनों का डेनिम शीक लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा था।
Credit: Instagram
पत्नी आलिया को सपोर्ट करने पहुंचे रणबीर ने खास रॉकी रानी की कस्टम वाली स्वेटशर्ट पहनी थी।
Credit: Instagram
रॉकी रानी में तीखे तेवर दिखाने वाली जया बच्चन भी बहुत क्लासी देसी अंदाज में स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थीं।
Credit: Instagram
रॉकी को सपोर्ट करने के लिए रणवीर का परिवार भी जमकर स्टाइल मारता दिखा, हालांकि स्क्रीनिंग से दीपिका गायब थीं।
Credit: Instagram
आलिया की सास और भुआ सास भी फिल्म देखने बहुत स्टाइल में पहुंची थीं। नीतू की टाय डाय शर्ट और सफेद पैन्ट्स बेहतरीन लग रही हैं।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More