Apr 24, 2024
अवनि बागरोलाआलिया भट्ट और रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने मजाकिया अंदाज में पुरुष प्रधान के कई रूढ़िवादी मुद्दों पर बात की है।
Credit: Instagram
फिल्म में आलिया का किरदार बोल्ड, ब्यूटीफुल और अपने संस्कारों से जुड़ी आज की नारी का किरदार निभाया है।
Credit: Instagram
गौरतलब है कि, आलिया भट्ट ने पूरी फिल्म में केवल साड़ियां ही पहनी हैं। खास शिफॉन ऑम्ब्रे पैटर्न की साड़ियों में आलिया का कैरेक्टर खूब जचा है।
Credit: Instagram
फिल्म में आलिया ने कहीं भी स्कर्ट, जींस तो सूट आदि नहीं पहना है। करण जौहर के मुताबिक रानी चैटर्जी को साड़ी पहनाने का खास मकसद था।
Credit: Instagram
साड़ी पहनने वाली महिलाओं को अक्सर घरेलू या ओल्ड फैशन माना जाता है, ऐसे में साड़ी को नए जमाने से जोड़ने के लिए आलिया ने फिल्म में साड़ी पहनी थी।
Credit: Instagram
बेशक ही हर महिला साड़ी में सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती है, साड़ी उसके बोल्ड, ब्यूटीफुल तो आत्मविश्वासी होने का प्रतीक है।
Credit: Instagram
आलिया ने फिल्म में खास शिफॉन तो ऑर्गेंजा पैटर्न की लाइट वेट और कम्फर्टेबल साड़ी पहनी थी। जो ऑफिस वाली गर्ल्स के लिए गर्मियों में भी बेस्ट रहेगी।
Credit: Instagram
सिंपल सी साड़ी के साथ आलिया की रॉकी रानी लुक के ब्लाउज भी काफी स्टाइलिश थे।
Credit: Instagram
स्कर्ट और जींस छोड़ साड़ी पहनने वाली महिलाएं किसी से कम नहीं होती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स