Feb 24, 2024
रेखा बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा हैं, जो इस उम्र में होकर भी अपने सामने खड़ी यंग बीटाउन बेब्स को जबरदस्त टक्कर दे डालती हैं।
Credit: instagram
चाहे अदाकारी की बात हो या फिर अदब और स्टाइल की, हर चीज में उनका दम दूसरों पर भारी पड़ता ही पड़ता है।
Credit: instagram
रेखा का अपना एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व है, जिसमें उनकी साड़ियों का कलेक्शन और भी ज्यादा पावर जोड़ने का काम करता है।
Credit: instagram
रेखा को ज्यादातर मौकों पर अपनी फेवरेट कांजीवरम साड़ियों में ही स्पॉट किया जाता है। ये चॉइस तो उनके लिए जैसे स्टाइल पेटेंट बन चुकी है।
Credit: instagram
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा कांजीवरम साड़ी क्यों पहनी दिखाई देती हैं? रेखा ने खुद बताया है कि अक्सर ये सवाल किया जाता है कि वो हमेशा साड़ी क्यों पहनती हैं? और खासतौर पर कांजीवरम ही क्यों?
Credit: instagram
सबके मन में आने वाले इस सवाल का जवाब देते हुए रेखा ने कहा था 'ये कोई सीक्रेट नहीं है। मेरा मानना है कि स्टाइलिश दिखने का मतलब सिर्फ फैंसी कपड़े पहनना नहीं है। आपके पारंपरिक कपड़े भी आपको स्टाइलिश दिखा सकते हैं।'
Credit: instagram
रेखा ने अपने जवाब को आगे बढ़ाते हुए कहा था 'मैं हमेशा साड़ी और खासतौर पर कांजीवरम साड़ियां इसलिए पहनती हूं, क्योंकि ये मेरी संस्कृति का हिस्सा है। साड़ी मुझे मेरी मां और उनके स्नेह से भरे प्यार की याद दिलाती है'।
Credit: instagram
कांजीवरम, जिसे लोकल भाषा में कांचीपुरम साड़ी भी कहा जाता है। इस साड़ी के फैब्रिक को तीन तरह के रेशम के धागों और चांदी के तार के साथ मिलाकर बनाया जाता है, जो इसकी मजबूती के पीछे का बड़ा कारण है।
Credit: instagram
आमतौर पर कांजीवरम साड़ी का वजन करीब 2 किलो होता है। वहीं, इसकी कीमत कई हजार से लेकर लाखों रुपये तक पहुंच सकती है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!