Dec 10, 2023
कैटरीना के कपड़े चुराकर स्टाइल मारते हैं रणवीर? शर्ट-टाई लुक में दी कांटे की टक्कर
अवनि बागरोला
ब्लेजर लुक में बेशक ही कैट और रणवीर दोनों बवाल लग रहे हैं।
Credit: Instagram
रणवीर का ये ब्लैक एंड वाइट शर्ट-पेन्ट और टाई वाला लुक इन दिनों खूब सुर्खियों में है।
Credit: Instagram
आर्चीज की स्क्रीनिंग पर रणवीर की काली वेलेन्टिनो की टाई ने महफिल लूट ली।
Credit: Instagram
रणवीर का लुक और टाई बहुत हद तक कैटरीना के वायरल लुक जैसा ही था।
Credit: Instagram
एक इवेंट के लिए कैट ने भी वाइट वेलेन्टिनो शर्ट संग सिल्क की वहीं काली टाई पहनी थी।
Credit: Instagram
कैट और रणवीर दोनों की सिंपल सादे लुक वाली टाई की कीमत हजारों में है।
Credit: Instagram
इस खास बॉसी लुक वाली टाई की कीमत करीब 43 हजार रुपये है।
Credit: Instagram
रणवीर ने पहले भी इस तरह का मोनोक्रोम लुक फ्लॉन्ट किया है।
Credit: Instagram
ब्लेजर वाले बॉस लेडी लुक में कैट भी किसी से कम नहीं लगती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: फटी की फटी रह जाएंगी मोहल्ले वालों की आंखों, बस फ्लॉन्ट करें पलक तिवारी जैसी साड़ियां
ऐसी और स्टोरीज देखें