Dec 10, 2023

फटी की फटी रह जाएंगी मोहल्ले वालों की आंखों, बस फ्लॉन्ट करें पलक तिवारी जैसी साड़ियां

अवनि बागरोला

​बेज शेड़ की साड़ी को पलक ने प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप किया है। डीप वी नेक का ब्लाउज भी जच रहा है।​

Credit: Instagram

IRCTC Christmas PKG

मेहंदी ग्रीन कलर की साड़ी को पलक ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप कर कंट्रास्ट के ब्लाउज संग पेयर अप किया है।

Credit: Instagram

Weight Loss

काले मॉडर्न स्टाइलिश लुक वाली पलक की ये रेडी टू वियर बहुत बवाल लग रही है। आप इसे सीक्वेंस के टॉप पर भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

Best Places in 2024

पीली साड़ी

पीली साड़ी वाला पलक का लुक भी कुछ कम नहीं है। साड़ी के साथ हॉल्टर नेक और डिजाइनर कट वाला ब्लाउज गजब ढा रहा है।

Credit: Instagram

रफल साड़ी

कौड़ी शेल वर्क वाले सेक्सी ब्लाउज के साथ पलक की नारंगी रफल की साड़ी बहुत ही कमाल की लग रही है।

Credit: Instagram

चिकनकारी मिरर वर्क साड़ी

काले रंग की मिरर वर्क और बारीक चिकनकारी वर्क वाली साड़ी भी बहुत प्यारी लग रही है। सिल्वर ब्लाउज के साथ भी ये साड़ी खूब खिलेगी।

Credit: Instagram

साटन साड़ी

साड़ी की फेदर रफल लुक वाली साड़ी को पलक ने लूज पल्ला फॉलिंग स्टाइल में पहना है।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा साड़ी

टिशू सिल्क ऑर्गेंजा फ्लोरल पैटर्न की साड़ी को गर्ल्स ट्यूब पैर्टन के कंट्रास्ट ब्लाउज संग स्टाइल करें।

Credit: Instagram

पेस्टल पिंक साड़ी

नेट की पेस्टल पिंक साड़ी भी काफी अच्छा लुक दे रही है। गोल्डन सीक्वेंस के साथ वेलवेट का डिजाइनर ब्लाउज भी इस साड़ी पर अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: उर्फी जावेद के भाई हैं Orry? अतरंगी कपड़े पहन बड़े खानदान की बेटियों को बनाया दीवाना

ऐसी और स्टोरीज देखें