Dec 10, 2023
Credit: Instagram
पीली साड़ी वाला पलक का लुक भी कुछ कम नहीं है। साड़ी के साथ हॉल्टर नेक और डिजाइनर कट वाला ब्लाउज गजब ढा रहा है।
कौड़ी शेल वर्क वाले सेक्सी ब्लाउज के साथ पलक की नारंगी रफल की साड़ी बहुत ही कमाल की लग रही है।
काले रंग की मिरर वर्क और बारीक चिकनकारी वर्क वाली साड़ी भी बहुत प्यारी लग रही है। सिल्वर ब्लाउज के साथ भी ये साड़ी खूब खिलेगी।
साड़ी की फेदर रफल लुक वाली साड़ी को पलक ने लूज पल्ला फॉलिंग स्टाइल में पहना है।
टिशू सिल्क ऑर्गेंजा फ्लोरल पैटर्न की साड़ी को गर्ल्स ट्यूब पैर्टन के कंट्रास्ट ब्लाउज संग स्टाइल करें।
नेट की पेस्टल पिंक साड़ी भी काफी अच्छा लुक दे रही है। गोल्डन सीक्वेंस के साथ वेलवेट का डिजाइनर ब्लाउज भी इस साड़ी पर अच्छा लगेगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स