Nov 23, 2023
स्टाइल, एक्टिंग से लेकर लग्जरी लाइफस्टाइल जीने में भी बेशक ही राहा के पापा रणबीर का कोई मुकाबला नहीं है।
Credit: Instagram
एनिमल के रिलीज में व्यस्त रणबीर इन दिनों अपने नए लुक और शानों शौकत की वजह से खूब सुर्खियों में हैं।
नीले ब्लेजर और सफेद शर्ट में रणबीर बहुत ही ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं। वहीं रश्मिका की साड़ी भी गजब ढा रही है।
रणबीर-रश्मिका के लुक ने नहीं बल्कि रणबीर के कप ने महफिल लूट ली। बता दें कि रणबीर के हाथ में कोई मामूली नहीं बल्कि लुई विटॉन ब्रांड का कप है।
लुई विटॉन के आर्ट ऑफ लिविंग कलेक्शन का मास्टरपीस रणबीर के हाथ में था। जिसकी कीमत हजारों में है।
इस छोटे से कप की कीमत वेबसाइट के मुताबिक 36000 रुपये हैं।
रणबीर की लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में किसे नहीं पता, रणबीर के पास वास्तु हिल में 35 करोड़ का 4 BHK घर है।
स्नीकर हेड रणबीर के पास महंगी महंगी ब्रांड्स के जूते-चप्पल है। रणबीर के ये लेपर्ड प्रिंट के जूते 2 लाख 74 हजार के आस पास के हैं।
रणबीर के पास कई सारी बेशकीमती घड़ियां भी हैं। जिनकी कीमत लाखों में है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स