Nov 23, 2023
33 साल के हुए कार्तिक आर्यन की एक्टिंग से लेकर लुक्स, लाइफस्टाइल के भी लोग खूब दीवाने हैं।
Credit: Instagram
इन दिनों कार्तिक कुछ बदले बदले नजर आ रहे हैं।
कार्तिक छोटे छोटे बाल और नो बीयर्ड वाला लुक जमकर फ्लॉन्ट कर रहे हैं।
हालांकि कार्तिक का बदला अवतार हर किसी को पंसद नहीं आ रहा है। फैंस को चिंता है कि नए लुक में कार्तिक काफी बिमार लग रहे हैं।
नए फोटोज में कार्तिक काफी पतले नजर आ रहे हैं, और उनके चेहरे पर अजीब सी उदासी भी है।
बर्थडे के लिए कार्तिक आर्यन सिद्धिविनायक दर्शन करने गए थे। नीले कुर्ते के साथ सनातनी चोला पहन कार्तिक गजब लग रहे थे।
क्लासिक आर्मी कट हेयरस्टाइल और नो बीयर्ड लुक कार्तिक ने एथलेटिक लुक के लिए करवाया है। उनकी फिल्म चंदू चैम्पियन में ऐसा लुक चाहिए था।
हालिया फोटोज में बेशक ही कार्तिक काफी कमजोर नजर आ रहे हैं।
कार्तिक का नया लुक इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, लोग उन्हें सूर्यकुमार यादव जैसा कह रहे हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स