Jun 19, 2024
मुनीर नियाज़ी का शायरी: ख़्वाब होते हैं देखने के लिए, उन में जा कर मगर रहा न करो
Suneet Singh
ये कैसा नशा है मैं किस अजब ख़ुमार में हूं, तू आ के जा भी चुका है मैं इंतिज़ार में हूं।
Credit: Pexels
कैसे बनी थी पहली ब्रेड
किसी को अपने अमल का हिसाब क्या देते, सवाल सारे ग़लत थे जवाब क्या देते।
Credit: Pexels
आवाज़ दे के देख लो शायद वो मिल ही जाए, वर्ना ये उम्र भर का सफ़र राएगां तो है।
Credit: Pexels
जानता हूं एक ऐसे शख़्स को मैं भी 'मुनीर', ग़म से पत्थर हो गया लेकिन कभी रोया नहीं।
Credit: Pexels
ख़्वाब होते हैं देखने के लिए, उन में जा कर मगर रहा न करो।
Credit: Pexels
मुद्दत के ब'अद आज उसे देख कर 'मुनीर', इक बार दिल तो धड़का मगर फिर संभल गया।
Credit: Pexels
ख़याल जिस का था मुझे ख़याल में मिला मुझे, सवाल का जवाब भी सवाल में मिला मुझे।
Credit: Pexels
ग़म की बारिश ने भी तेरे नक़्श को धोया नहीं, तू ने मुझ को खो दिया मैं ने तुझे खोया नहीं।
Credit: Pexels
आदत ही बना ली है तुम ने तो 'मुनीर' अपनी, जिस शहर में भी रहना उकताए हुए रहना।
Credit: Pexels
Thanks For Reading!
Next: बच्चों को काबिल बनाएंगी जया किशोरी की ये बातें, मान कर देखें पैरेंट्स
Find out More