राधिका ने मांगकर पहने सास नीता अंबानी के पुराने गहने, ईशा का ये हार भी ले चुकी हैं उधार

Srishti

Jul 10, 2024

अंबानी परिवार की छोटी बहू

अंबानी परिवार अपनी छोटी बहू राधिका मर्चेंट के स्वागत के लिए एक्साइटेड है। जल्दी ही राधिका और अनंत शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वहीं, संगीत से लेकर हल्दी तक, राधिका ने भी अपने हर लुक की बारीकियों का काफी ध्यान रखा है।

Credit: instagram

ये ड्रिंक पिघलाएगी चर्बी

राधिका का संगीत लुक

अपने संगीत के फंक्शन में भी राधिका जब तैयार होकर सामने आईं तो देखने वालों के होश ही उड़ गए। लेकिन लोगों ने होने वाली दुल्हन के पूरे लुक में जुलरी को खूब नोटिस किया।

Credit: instagram

अंबानियों की परंपरा

सास के जेवर

दरअसल, राधिका ने अपनी संगीत सेरेमनी के लिए सास नीता अंबानी से गहने मांगकर पहने। जी हां, ये जेवर नीता अंबानी के हैं।

Credit: instagram

कब पहना था ये हार

नीता अंबानी ने साल 2018 में अपनी बेटी ईशा अंबानी के संगीत सेरेमनी पर इस नेकलेस और ईयररिंग्स को पहना था। इतना ही नहीं, इसके साथ के कंगन भी राधिका ने नीता से मांग लिए।

Credit: instagram

पर्पल रूबी और हीरे

नीता अंबानी के इस नेकलेस, ईयररिंग्स और कंगन के सेट में डायमंड और पर्पल रूबी जड़ा हुआ है, जो किसी भी आउटफिट की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकता है।

Credit: instagram

सफेद मोती और हीरे

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब राधिका ने अपनी होने वाली सास के गहने लिए हों। इसके पहले भी राधिका मर्चेंट ने एक फैमिली फंक्शन के लिए नीता अंबानी का डायमंड सेट और ईयररिंग्स लिया था।

Credit: instagram

ये रहा सबूत

इस डायमंड सेट में नीता अंबानी कई सारे फंक्शन्स में नजर आ चुकी हैं। ये उनपर काफी जचता भी है।

Credit: instagram

ननद से लिया उधार

सिर्फ सास ही नहीं, राधिका मर्चेंट अपनी होने वाली ननद ईशा अंबानी के गहने भी पहन चुकी हैं। ये डायमंड सेट और ईयररिंग्स ईशा अंबानी के हैं।

Credit: instagram

दोस्ती का रिश्ता

ईशा अंबानी ने इस डायमंड सेट को आकाश अंबानी के वेडिंग फंक्शन में पहना था। अब चूंकि ईशा का उनकी दोनों ही भाभियों के साथ दोस्त जैसे संबंध है, ये आपस में गहने बदल-बदलकर पहनती रहती हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जूता चुराई में कितने करोड़ लेंगी अनंत अंबानी की साली साहिबा? आकाश ने तो लुटाए थे इतने

ऐसी और स्टोरीज देखें