Nov 27, 2023
मुकेश अंबानी की होने वाली बहु राधिका मर्चेंट अक्सर ही अपने ड्रेसिंग सेंस और ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
Credit: instagram
खूबसूरती के मामले में तो अनंत अंबानी की लेडी-लव राधिका, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी कड़ी टक्कर देती हैं
Credit: instagram
राधिका अपने बेहतरीन आउटफिट्स और क्लासी लुक्स से लोगों को हैरान करने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं।
Credit: instagram
डिजाइनर आउटफिट्स पहनने से लेकर महंगे बैग कैरी करने तक, राधिका अक्सर फैशन गोल्स देती हैं।
Credit: instagram
हाल ही में राधिका ने अपने बर्थडे पर गोल्ड फ्रिंज लेयर्ड, हॉल्टर नेकलाइन के साथ एक क्रॉप्ड सिल्हूट टैंक टॉप पहन रखा था।
Credit: instagram
राधिका ने इस खूबसूरत टॉप को एक व्हाइट इंबॉइडर्ड स्कर्ट के साथ पेयर किया था, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी।
Credit: instagram
राधिका का ये 'कल्ट गैया' ब्रांड की टॉप ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 51,300 रुपये की है और 'ब्रुनेलो कुसीनेली' के इस स्कर्ट की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपये है।
Credit: instagram
बता दें कि राधिका ने इसी साल गणपति उत्सव पर भी जो साड़ी पहनी थी, उसकी कीमत भी मनीष मल्होत्रा की वेबसाइट पर 2 लाख 75 हजार रुपये से ज्यादा बताई गई।
Credit: instagram
राधिका मर्चेंट के महंगे और ग्लैमरस आउटफिट्स हर दूसरे इवेंट में लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!