Nov 27, 2023

Alia Bhatt ने फिर दिखाया नया फैशन ट्रेंड, राहा की मम्मी के आगे सारी हसीनाएं फेल

अवनि बागरोला

बहन संग आलिया

बीती शाम फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स के लिए आलिया भट्ट बहन शाहीन संग शरीक होती नजर आईं।

Credit: X

काली ड्रेस

अवॉर्ड्स के लिए आलिया ने खास वन शोल्डर वाली काली गाउन ड्रेस फ्लॉन्ट की थी।

Credit: X

पल्लू स्टाइल

आलिया की काली ड्रेस अपने आप में ही खूब अनोखी थी। पल्लू स्टाइल का फ्लेयर और रफल वाला ड्रेप वेल गजब ढा रहा है।

Credit: X

स्लीव्स स्टाइल

इलास्टिक पैटर्न की ये एक शोल्डर वाली स्लीव्स और ड्रेपिंग स्टाइल खूब खिल रही है।

Credit: X

क्लासी गर्ल

नरम फैब्रिक वाली इस लहराती सॉलिड मोनोक्रोम ड्रेस में आलिया का हुस्न खूब ऊबाले मार रहा है।

Credit: X

बनी बेस्ट एक्ट्रेस

आलिया को अपनी ओटीटी फिल्म डार्लिंग्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

Credit: X

स्लिट पैटर्न

आलिया की इस मॉडर्न ड्रेस में सेक्सी सा थाई हाई स्लिट भी था।

Credit: X

सिंपल बैक

टर्टल नेक लुक वाली ड्रेस का बैक काफी सिंपल और सुंदर लुक वाला था। आलिया अपना ड्रेप वेल कई तरह से स्टाइल करती दिखीं।

Credit: X

ज्वेलरी भी कमाल

क्लासी ड्रेस के साथ आलिया ने शानदार बड़े हूप्स वाली ब्लैक, गोल्ड ईयररिंग्स और हाथ में गोल्डन कड़ा पहना था।

Credit: X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सौतेली बहन को इस खास नाम से बुलाता है करीना का बेटा, क्यूट निकनेम जान खूब हंसेंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें