Jun 8, 2024
Avni Bagrolaअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री वेडिंग की फोटोज भी इन दिनों खूब वायरल हो रही है। विदेशी लुक में अंबानी बहू राधिका वाकई गजब ढाती हैं।
Credit: Instagram-Ambani-Update
इन दिनों राधिका का ये नीले गाउन वाला डिजनी प्रिंसेस लुक खूब वायरल हो रहा है। बेशक ही इस गाउन में राधिका बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं।
Credit: Instagram-Ambani-Update
ऑफ शोल्डर ब्लू और सिल्वर सीक्वेंस वर्क वाले कॉर्सेट लुक गाउन राधिका पर खूब फब रहा है। राधिका से मैचिंग करता अनंत के ब्लेजर में भी सिल्वर वर्क किया गया है।
Credit: Instagram-Ambani-Update
सिंपल और एलिगेंट गाउन के साथ राधिका ने मिनिमल ज्वेलरी और मेकअप किया था। बॉडीफिट गाउन राधिका के कर्व्स पर सटीक बैठ रहा है।
Credit: Instagram-Ambani-Update
ड्रेस के साथ साथ राधिका ज्वेलरी का भी कोई जवाब नहीं था। डायमंड से लदी चेन और बड़े से ओपल के पेन्डेंट के साथ लटकन वाली ईयररिंग्स और कमाल लग रही हैं।
Credit: Instagram-Ambani-Update
राधिका जैसे ही श्लोका ने भी प्री वेडिंग में ऑफ शोल्डर गाउन ही पहना था।
Credit: Instagram-Ambani-Update
काले कोट और लाल बो में दूल्हे के पापा मुकेश अंबानी भी कमाल लग रहे थे। गोदी में नन्ही आदिया की फ्रॉक भी बहुत क्यूट है।
Credit: Instagram-Ambani-Update
लेटेस्ट वायरल फोटो में नीता जी का बैगनी हैवी वर्क गाउन और डायमंड एमरल्ड ज्वेलरी भी खूब जम रही है।
Credit: Instagram-Ambani-Update
जालीदार गुलाबी कुर्ते और पैंट्स में कोकिलाबेन भी काफी क्यूट लग रही हैं।
Credit: Instagram-Ambani-Update
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स