Jul 12, 2024
बस कुछ घंटे बाद अनंत और राधिका की शादी होने वाली है और राधिका हमेशा के लिए अंबानी परिवार की सदस्य बनने वाली हैं।
Credit: instagram
सास नीता अंबानी की तरह राधिका को भी लग्जरी ब्रांड्स और बैग्स का काफी शौक है। आज हम आपको अंबानी बहू के कुछ स्पेशल बैग्स की कलेक्शन दिखाएंगे।
Credit: instagram
राधिका ने मुकेश अंबानी के कल्चर सेंटर NMACC के लॉन्च इवेंट पर एक छोटा सा बैग कैरी किया था। ये बैग हर्मीस केली कलेक्शन का है, जो मगरमच्छ से चमड़े से बना है। इसकी कीमत 2 करोड़ है।
Credit: instagram
राधिका के पास ब्लैक कलर का भी मिनी हर्मीस केली बैग है, जो 2 करोड़ का ही है। ये बैग एक आईफोन से भी छोटा है।
Credit: instagram
पिछले साल मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में राधिका ने जूडिथ लीबर कॉउचर, जस्ट फॉर यू बो गोल्ड क्लच कैरी किया, जो 4 लाख 96 हजार का था।
Credit: instagram
राधिका के पास हल्के नीले रंग का हर्मीस केली मिनी बैग भी है, जो 6 लाख 63 हजार का है।
Credit: instagram
वहीं, मुंबई में हुए मारिया ग्राजिया चिउरी के डायर फॉल इवेंट में राधिका और ईशा दोनों ने 22 लाख का लेडी डायर का मिनी हैंडबैग कैरी किया था।
Credit: instagram
राधिका मर्चेंट के पास सिल्वर क्रिस्टल वाला अलेक्जेंडर का क्रिस्टल मैक्रेम फ्रूट बैग भी है, जो 1 लाख 90 हजार की है।
Credit: instagram
राधिका के पास इस तरह के डिजाइनर बैग्स की काफी बड़ी कलेक्शन है। इतना ही नहीं, कपड़े, जूते, जुलरी और घड़ी का भी गजब का कलेक्शन है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स