अंबानी बहू राधिका के विलायती ठाठ बाट, अलमारी में भरे हैं इतने करोड़ के बैग

Srishti

Jul 12, 2024

अनंत-राधिका की शादी

बस कुछ घंटे बाद अनंत और राधिका की शादी होने वाली है और राधिका हमेशा के लिए अंबानी परिवार की सदस्य बनने वाली हैं।

Credit: instagram

Anant Radhika Wedding Updates

सास नीता जैसे शौक

सास नीता अंबानी की तरह राधिका को भी लग्जरी ब्रांड्स और बैग्स का काफी शौक है। आज हम आपको अंबानी बहू के कुछ स्पेशल बैग्स की कलेक्शन दिखाएंगे।

Credit: instagram

Anant Radhika Wedding Menu

मगरमच्छ के चमड़े से बना बैग

राधिका ने मुकेश अंबानी के कल्चर सेंटर NMACC के लॉन्च इवेंट पर एक छोटा सा बैग कैरी किया था। ये बैग हर्मीस केली कलेक्शन का है, जो मगरमच्छ से चमड़े से बना है। इसकी कीमत 2 करोड़ है।

Credit: instagram

मिनी बैग

राधिका के पास ब्लैक कलर का भी मिनी हर्मीस केली बैग है, जो 2 करोड़ का ही है। ये बैग एक आईफोन से भी छोटा है।

Credit: instagram

बो क्लच

पिछले साल मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में राधिका ने जूडिथ लीबर कॉउचर, जस्ट फॉर यू बो गोल्ड क्लच कैरी किया, जो 4 लाख 96 हजार का था।

Credit: instagram

​हर्मीस केली मिनी बैग ​

राधिका के पास हल्के नीले रंग का हर्मीस केली मिनी बैग भी है, जो 6 लाख 63 हजार का है।

Credit: instagram

​लेडी डायर का हैंडबैग​

वहीं, मुंबई में हुए मारिया ग्राजिया चिउरी के डायर फॉल इवेंट में राधिका और ईशा दोनों ने 22 लाख का लेडी डायर का मिनी हैंडबैग कैरी किया था।

Credit: instagram

​क्रिस्टल मैक्रेम फ्रूट बैग​

राधिका मर्चेंट के पास सिल्वर क्रिस्टल वाला अलेक्जेंडर का क्रिस्टल मैक्रेम फ्रूट बैग भी है, जो 1 लाख 90 हजार की है। ​

Credit: instagram

राधिका के बैग्स

राधिका के पास इस तरह के डिजाइनर बैग्स की काफी बड़ी कलेक्शन है। इतना ही नहीं, कपड़े, जूते, जुलरी और घड़ी का भी गजब का कलेक्शन है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पुराने हुए सीक्वेन-बनारसी अब ट्रेंड में है ऐसे लहंगे.. श्लोका तो सारा-जान्हवी तक फिदा

ऐसी और स्टोरीज देखें