इतने करोड़ के बंगले पर राज करती थीं प्रियंका चोपड़ा, जीजू निक संग जीती हैं आलीशान जिंदगी
अवनि बागरोला
निक-प्रियंका
निक जोनस संग शादी के बाद प्रियंका पति और बिटिया संग लॉस एंजेलिस कैलिफॉर्निया में बहुत ही लग्जरी अंदाज में रहती हैं।
Credit: Instagram
बड़ा सा घर
प्रियंका और निक का बहुत ही बड़ा सा करोड़ों की कीमत वाला आलीशान बंगला है, जिसमें किसी चीज की कोई कमी है।
Credit: Instagram
पार्किंग- गैरेज
प्रियंका के बंगले मे बहुत सारी ओपन स्पेस है, जिसमें बेहतरीन बड़ी सी पार्किंग जो लंबे लंबे पेड़ों से घिरी है।
Credit: Instagram
बड़ा मंदिर
निकयंका के 166 करोड़ के सुपर लग्जरी घर में भगवान शिव की बड़ी सी प्रतिमा भी है। व्यू के साथ वाला सिंपल मार्बल मंदिर बहुत खूबसूरत लग रहा है।
Credit: Instagram
बढ़िया डेकोर
प्रियंका और निक ने अपने घर को बहुत ही प्यार से सजाया भी है, घर का इंटीरियर वाइट थीम का है। घर में निकयंका ने अपनी शादी वाली फेरों की गांठ को संभालकर रखा है।
Credit: Instagram
बेहतरीन टेरेस
घर का टेरेस बालकनी भी बहुत ही कमाल का है, पहाड़ के बीच बसे इस घर से बेहतरीन व्यू आता है।
Credit: Instagram
पार्क भी है
घर में बाहर बहुत ही सुंदर सा गार्डन भी है, जिसमें बड़े छोटों के लिए झूले भी हैं।
Credit: Instagram
पूल
घर के बाहर ही माउंटेन व्यू वाला लग्जरी बड़ा सा पूल भी है।
Credit: Instagram
भव्य एन्ट्रेंस
घर की एन्ट्रेंस भी बहुत ही राजसी है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पतिदेव का होश संभालना होगा मुश्किल, नई दुल्हन बस पहने कियारा जैसे गहने